Uttar Pradesh Junior High School Teachers Union Demands Timely Release of Funds शिक्षक संघ ने वित्त एवं लेखाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsUttar Pradesh Junior High School Teachers Union Demands Timely Release of Funds

शिक्षक संघ ने वित्त एवं लेखाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Rampur News - उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने वित्त एवं लेखाधिकारी को ज्ञापन देकर कहा कि 2024 में शेष धनराशि प्राप्त होने के बाद भी अधिकांश विद्यालयों को फेल हुए पीपीए की धनराशि नहीं मिली है। संघ ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 18 March 2025 01:09 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षक संघ ने वित्त एवं लेखाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने वित्त एवं लेखाधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा कि वर्ष 2024 के अंतिम सप्ताह के अंतिम दिनों में शेष धनराशि प्राप्त हुई थी। जिससे बनाए हुए अधिकांश फेल हुए पीपीए की धनराशि अभी तक भी विद्यालयों को प्राप्त नहीं हुई है। जिसकी सूचना विभाग को कई बार दी गई है। कंपोजिट एवं अन्य मद सत्र के प्रारंभ में विद्यालयों को प्राप्त कराई जाए। जिससे समय रहते ठीक से काम कराया जा सके। इस वर्ष भी अधिकांश जिलों में कंपोजिट एवं अन्य सभी ग्रांट विद्यालयों के खातों में पहुंच चुकी है। नए सत्र के लिए शासन से अभी से कंपोजिट आदि की डिमांड की जानी चाहिए ताकि वर्ष भर समय से उसका सदुपयोग किया जा सके। इस दौरान जिलाध्यक्ष डा. राजवीर सिंह ,जिला महामंत्री अंजुम स्नेही सक्सैना आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।