Violent Clash Over Wheat Field in Sarawa Multiple Injuries Reported खेत में पानी भरने में पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsViolent Clash Over Wheat Field in Sarawa Multiple Injuries Reported

खेत में पानी भरने में पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Rampur News - तहसील क्षेत्र के गांव सरावा में मुश्तर के गेहूं के खेत में कुछ लोगों ने आग लगा दी। आरोप है कि चारा बोने के लिए पानी भरने पर विवाद हुआ, जिसके चलते आरोपी घर में घुसकर मारपीट करने लगे। दो लोग घायल हो गए...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 12 May 2025 02:11 AM
share Share
Follow Us on
खेत में पानी भरने में पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

तहसील क्षेत्र के गांव सरावा निवासी मुश्तर के खेत में गेहूं खड़े थे। गेहूं मशीन से कटबाने के बाद उसमें भूसा बनाने के लिए खेत में लॉक छोड़ रखा था। उस लॉक को गांव के ही अकबर अली, हिफजुल, महफूज, महमूद, शाहनाबाज ने दो मई को जला दिया। आरोप है कि दूसरे खेत में जानवरों के लिए चारा बोना था। उसमें इन्हीं लोगों द्वारा पानी भर दिया गया। खेत स्वामी द्वारा इस संबंध में आरोपियों से पूछताछ की गई तो, यह लोग घर में घुस आए और मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान रुकसाद, जहूरन और अन्य लोगों को इतना मारा कि दोनों घायल हो गई।

दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अकबर अली, हिफाजुल, महफूज, महमूद, शाहनबाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।