Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsWeather Change Farmers Concerned as Heat Relief Expected but No Rain Forecasted
मौसम में परिवर्तन, सुबह से चल रही हवाएं
Rampur News - मौसम में अचानक बदलाव आया है। दो दिनों की गर्मी के बाद गुरुवार शाम को हल्के बादल आए। किसानों की चिंता बढ़ गई है, हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि अभी बारिश की संभावना नहीं है। गर्मी से कुछ राहत मिली...
Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 28 March 2025 01:04 PM

मौसम में परिवर्तन का दौर बन रहा है। दो दिन तक गर्मी रहने के बाद गुरुवार शाम को मौसम अचानक बदल गया और आसमान में हल्के बादल नजर आए। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई। रात में हवा भी चली मगर बारिश नहीं हुई। शुक्रवार को सुबह से धूप तो निकली है मगर हवाएं भी तेज गति से चल रही हैं, इससे वातावरण में कुछ नमी है। पिछले दिनों के मुकाबले आज गर्मी से कुछ राहत मिली है। हालांकि, मौसम विभाग की मानें तो अभी बारिश की संभावना नहीं है। इसीलिए किसानों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। आगामी दिनों में गर्मी बढ़ेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।