तीन तलाक देक पत्नी को घर से निकाला
Rampur News - नगर के आजादनगर मोहल्ले की एक युवती ने पति जुनैद पर आरोप लगाया है कि उसने उसे प्रेमजाल में फंसाकर निकाह किया और बाद में मारपीट की। पति और उसके भाई नशे के आदि थे। विरोध करने पर पति ने तीन तलाक देकर उसे...

नगर के एक मोहल्ला निवासी युवती का आरोप है कि नगर के मोहल्ला आजादनगर निवासी जुनैद ने आठ माह पहले प्रेमजाल में फंसाकर उससे निकाह कर लिया और अपने घर ले आया। पति जुनैद और उसके साथी चरस, शराब, इंजेक्शन आदि का नशा करते थे। विरोध करने पर वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता। आरोप लगाया कि पति के तीन छोटे भाई है। वह अपने भाई की गैर मौजूदगी में गलत हरकत करते। इसकी शिकायत उसने अपने पति से और पति की बहन, सास ससुर से की तो इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। बल्कि जुनैद ने अपनी पत्नी को तीन तलाक बोलकर घर से निकाल दिया। पीड़िता पत्नी ने पति के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।