Explosion at Firecracker Factory in Deoband Families Demand Justice for Deceased Youths पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में मारे गए युवकों के परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsExplosion at Firecracker Factory in Deoband Families Demand Justice for Deceased Youths

पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में मारे गए युवकों के परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

Saharanpur News - देवबंद के जड़ौदा जट्ट स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में तीन युवकों की मौत हो गई। मृतकों के परिजनों ने आरोप लगाया कि यह एक सोची समझी साजिश थी। उन्होंने कोतवाली में प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 28 April 2025 01:49 AM
share Share
Follow Us on
पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में मारे गए युवकों के परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

देवबंद देवबंद-मुजफ्फरनगर स्थित स्टेट हाईवे पर जड़ौदा जट्ट के निकट पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में मारे गए तीन युवकों के परिजनों ने रविवार को कोतवाली में प्रदर्शन किया। पीड़ित परिजनों का आरोप है कि यह घटना हादसा नहीं बल्की सोची समझी साजिश के तहत हत्या है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की।

रविवार को कोतवाली पहुंचे विकास, विशाल और राहुल के परिजनों ने कोतवाली में प्रदर्शन किया। कोतवाली में मौजूद अवनीश, कुंवरपाल, सचिन, आदेश कुमार, विक्की और दिनेश आरोप था कि तीनों युवकों की मौत जानबूझकर किए गए विस्फोट से की गई है। क्योंकि उनके शरीर के अंग सिर्फ फैक्ट्री में ही नहीं बल्कि फैक्ट्री से बाहर 200 मीटर की दूरी सहित ऊंचे पेड़ों और खेतों में मिले हैं। प्रदर्शन कर रहे मृतकों के परिजनों का यह भी आरोप है कि पुलिस जानबूझकर कर फैक्ट्री संचालकों को बचाने का काम कर रही है। उनके खिलाफ हत्या का नहीं बल्कि मामुली धाराओं में मामला दर्ज किया है। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि फैक्ट्री में से बरामद पटाखे और वहां से लिए सैंपल की जांच आगरा स्थित लैब में भेजी गई है। जहां यह भी जांच की जाएगी कि उक्त पटाखे मानकों के अनुरुप बनाए जा रहे थे अथवा उनमे मानकों से ज्यादा बारुद भरा जा रहा था। बताया कि परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।