महिलाओं ने निकाली जल कलश यात्रा
Saharanpur News - चौरी मंडी में शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रमोद बारचे ने किया, जिसमें सैकड़ों महिलाएं पीत वस्त्र धारण कर...

चौरी मंडी में शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में चार दिन चलने वाले 51कुंडीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। गुरुवार को शांतिकुंज हरिद्वार से आई टोली के नायक प्रमोद बारचे के नेतृत्व में संजय सिंह, खुदीराम, सुनील सिंह तथा हुकम चंद ने चार दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सर्वप्रथम मां सरस्वती की वंदना की। तत्पश्चात मां गायत्री की आराधना करते हुए कलश यात्रा प्रारंभ हुई। कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं पीत वस्त्र धारण कर अपने सिर पर पावन कलश लेकर चल रही थी। इनके पीछे ग्रामीणों की टीम पर्यावरण सुरक्षा को प्रदर्शित करते हुए पौधे लेकर चल रहे थे। कलश यात्रा में अनेक ट्रैक्टर ट्रालियों पर धार्मिक झांकियां चल रही थी। बैंडबाजों के साथ कलश यात्रा गांव की परिक्रमा करते हुए पुनः कार्यक्रम स्थल पर पहुंची।
कार्यक्रम के आयोजन में मनजीत सिंह, सुरेश रोहिला,राजेश कुमार त्यागी, जनेश्वर प्रसाद, मदनपाल सैनी, मुरारी, संदीप प्रधान, मा. राजेंद्र प्रसाद, जगमाल सिंह, जोगेंद्र कुमार, मा. त्रिपाल सिंह, सुखबीर सिंह आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।