अमरनाथ यात्रा के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट को जिला अस्पताल में उमड़ी भीड़
Saharanpur News - सहारनपुर में अमरनाथ यात्रा के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए मंगलवार को जिला अस्पताल में भारी भीड़ देखी गई। 80 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने सर्टिफिकेट बनवाए, जिससे सामान्य मरीजों को भी कठिनाइयों का...

सहारनपुर। अमरनाथ यात्रा के लिए अनिवार्य मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए मंगलवार को जिला अस्पताल में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी दिखाई दी। सुबह से ही लोग अस्पताल परिसर में श्रद्धालु देखने को मिले, ईएनटी सर्जन कक्ष के बाहर भारी भीड़ देखने को मिली। 80 से ज्यादा लोगों ने अस्पताल में मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाए। श्रद्धालुओं की संख्या इतनी अधिक रही कि मरीजों का चिकित्सक के कक्ष तक पहुंचना भी कठिन हो गया। भीड़ के कारण न केवल सर्टिफिकेट बनवाने आए लोगों को परेशानी हुई, बल्कि सामान्य जांच और इलाज के लिए आने वाले मरीजों को भी घंटों इंतजार करना पड़ा। मंगलवार को 80 से ज्यादा लोगों ने मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाए। भारी भीड़ होने के कारण सामान्य मरीजों को भी कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा।
--
अलग काउंटर या समय हो निर्धारित
अमरनाथ यात्रा को देखते हुए मेडिकल प्रमाण पत्र बनवाने की होड़ मची हुई है। लेकिन इसे सुव्यवस्थित करने के लिए जिला अस्पताल में अलग काउंटर या विशेष समय निर्धारित करने की योजना होनी चाहिए, ताकि श्रद्धालुओं और सामान्य मरीजों दोनों को सहूलियत मिल सके।
0-वर्जन
अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आ रहे है। मंगलवार को 80 से ज्यादा के मेडिकल सर्टिफिकेट बनाए गए है। अस्पताल में आने वाले योग्य श्रद्धालुओं के मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाए जा रहे है। -डॉ प्रवीण कुमार, सीएमओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।