Saharanpur Ward 53 By-Election Nomination Process Completed with BJP Candidate Gaurav Jain प्रताप नगर पार्षद चुनाव के लिए तीन नामांकन, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsSaharanpur Ward 53 By-Election Nomination Process Completed with BJP Candidate Gaurav Jain

प्रताप नगर पार्षद चुनाव के लिए तीन नामांकन

Saharanpur News - सहारनपुर महानगर के वार्ड 53 प्रताप नगर जैन बाग में पार्षद चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार को पूरी हुई। कुल तीन दावेदारों ने नामांकन किया है, जिनमें भाजपा प्रत्याशी गौरव जैन शामिल हैं। चुनाव...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 16 April 2025 01:39 AM
share Share
Follow Us on
प्रताप नगर पार्षद चुनाव के लिए तीन नामांकन

सहारनपुर महानगर में वार्ड 53 प्रताप नगर जैन बाग में पार्षद चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार को पूरी हुई। नामांकन के अंतिम दिन दो नामांकन हुए। अभी तक कुल तीन दावेदारों ने नामांकन किया है।

खास है कि वार्ड पार्षद का करीब छह महीने पहले निधन हो गया था उसके बाद से सीट खाली चल रही थी। आरओ संजय कुमार ने बताया कि गौरव जैन, दीपक कुमार बाठला और शोभित तीन लोगों के नामांकन प्राप्त हुए हैं। खास बात है कि 15 अप्रैल तक नामांकन होने है। 16 अप्रैल को जांच, 19 को नाम वापसी, 21 को सिंबल एलॉट, दो मई को चुनाव और पांच मई को गिनती किए जाने का शेड्यूल जारी किया गया है।

---

भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में शामिल हुए शहर विधायक व नगर अध्यक्ष

वार्ड 53 के पार्षद उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी गौरव जैन ने नगर विधायक राजीव गुम्बर व महानगर अध्यक्ष शीतल विश्नोई के साथ पहुंच कर नामांकन किया। नामांकन के बाद विधायक राजीव गुम्बर व भाजपा महानगर अध्यक्ष शीतल विश्नोई ने कहा कि पार्षद रवि सैन जैन के निधन के उपरांत हो रहे चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने उनके पुत्र गौरव जैन को वार्ड 53 से प्रत्याशी बनाया है। इस अवसर पर भाजपा पूर्व महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, प्रस्तावक भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय वर्मा, विजय माहेश्वरी, पार्षद दल नेता संजय गर्ग, पार्षद नीरज शर्मा, मयंक गर्ग, दिग्विजय चौहान, मुकेश गक्खड़, अनेश शर्मा, राजकुमार मक्कड़, नीरज गुप्ता, ललित कटारिया, योगेश सिंह, अभिषेक सिंह, मनोज जैन, शैलेन्द्र भूषण गुप्ता आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।