छात्रा ने किया सड़क पर चिपका पाक झंडा उठाने का प्रयास, निष्कासित
Saharanpur News - गंगोह में कक्षा ग्यारह की एक छात्रा का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह सड़क पर चिपके पाकिस्तान के झंडे को हटाने की कोशिश कर रही है। हिन्दू संगठनों ने इसे राष्ट्र विरोधी बताया और स्कूल ने छात्रा को तुरंत...

गंगोह (सहारनपुर) गंगोह थाना क्षेत्रांतर्गत कक्षा ग्यारह की एक छात्रा का सड़क पर चिपका पाकिस्तान का झंडा उठाने के प्रयास का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद हिन्दू संगठनों ने राष्ट्र विरोधी कृत्य बताकर हंगामा किया। स्कूल प्रबन्धन ने आनन फानन में छात्रा को स्कूल से निष्कासित कर दिया। बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर हिन्दू व छात्र संगठन ने प्रदर्शन कर सड़क पर पाक का झंडा चिपकाया था। इसके कुछ देर बाद कक्षा ग्यारह की एक छात्रा पाकिस्तानी झंडे को बार बार सड़क से उतारने का प्रयास करती नजर आ रही है।
हालांकि चिपका होने के कारण वह उसे उतारने में नाकामयाब रही। बाद में थक हारकर अपनी स्कूटी पर सवार होकर चली गई। छात्रा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे लेकर हिन्दूवादी संगठनों में रोष है। इस प्रकरण को लेकर क्रांति सेना व शिव सेना में आक्रोश है। क्रांतिसेना के जिला प्रमुख नीरज रोहिला ने प्रतिनिधिमंडल के साथ संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य से मिलकर ज्ञापन दिया। कहा कि एक ओर तो पूरा देश धर्म पूछकर पहलगाम में किए कत्लेआम को लेकर गुस्से में है। दूसरी ओर स्कूल की छात्रा आतंकवादियों के पनाहगार देश के प्रति अपना प्रेम दर्शा रही है। जो सीधे तौर पर देश द्रोह है। गुस्साए संगठनों ने छात्रा को अविलम्ब कॉलेज से निष्कासित करने की मांग की। प्रधानाचार्य ने इन लोगों की बात को गंभीरता से लेते हुए उक्त छात्रा को कॉलेज से निष्कासित कर दिया। मामले में स्कूल प्रबंधन का कहना है कि छात्रा को तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया गया है। -- छात्रा के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग इससे पूर्व क्रांति व शिवसेना की बैठक में इस घटना पर शोक जताते हुए पीएम मोदी के कदमों को सराहते हुए पाकिस्तान को नेस्तनाबुद करने और छात्रा के खिलाफ भी देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। अध्यक्षता जिला प्रमुख नीरज रोहिला और संचालन प्रवीण प्रधान ने किया। नीरज भारती, पदम कश्यप, अमित कश्यप, जोनी, विकास, अंकुर सैनी, सोनू जाट, सिब्बू, वैदिक रोहिला, राजीव उपाध्याय, शुभम पाल आदि रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।