Sudden Demise of RLD National Secretary Chaudhary Jagpal Das at 60 Shocks Saharanpur रालोद का राष्ट्रीय सचिव जगपाल दास का निधन, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsSudden Demise of RLD National Secretary Chaudhary Jagpal Das at 60 Shocks Saharanpur

रालोद का राष्ट्रीय सचिव जगपाल दास का निधन

Saharanpur News - सहारनपुर के अलाउद्दीनपुर गांव में राष्ट्रीय लोकदल के सचिव चौधरी जगपाल दास का 60 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मृत्यु हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 26 May 2025 11:47 PM
share Share
Follow Us on
रालोद का राष्ट्रीय सचिव जगपाल दास का निधन

सहारनपुर। अलाउद्दीनपुर गांव में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव चौधरी जगपाल दास का अचानक तबीयत खराब होने से सोमवार को 60 वर्ष की उम्र मे निधन हो गया। उनके निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। सांसद, विधायक, व गणमान्य लोगों ने उनके गांव पहुंचकर चौधरी जगपाल दास को श्रद्धांजलि अर्पित की। सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्व. चौधरी रामचरण दास के चार पुत्रों मे चौधरी जगपाल दास तीसरे नंबर के थे। सोमवार को अचानक जगपाल दास की तबीयत खराब हो गई। परिजनों ने उन्हें आनन फानन में मेडीग्राम में भर्ती कराया था। जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।

उनके गांव अलाउद्दीनपुर मे पहुंचकर सांसद विधायकों व क्षेत्र के लोगों ने चौधरी जगपाल दास को श्रद्धांजलि अर्पित की। शाम को गांव मे उनका अंतिम संस्कार किया गया। चौधरी जगपाल दास के दो बेटे हैं। चौधरी जगपाल दास सपा के प्रदेश उपाध्यक्ष से लेकर सहारनपुर के जिला अध्यक्ष पद पर रहे थे। इन्होंने दी श्रद्धांजलि राज्यमंत्री जसवंत सैनी, कैराना सांसद इकरा हसन, विधायक चौधरी किरत सिंह, मुकेश चौधरी, पूर्व विधायक महिपाल माजरा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख चौधरी नक्षत्र पंवार, चौधरी तेज सिंह, चौधरी देवराज सिंह, पूर्व विधायक शशिबाला पुंडीर, जोगेंद्र चौधरी, नकुल चौधरी आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।