शाकुंभरी देवी पर्यटक सुविधाओं को 9 करोड़ स्वीकृत
Saharanpur News - उत्तर प्रदेश सरकार ने सहारनपुर के पर्यटन विकास के लिए 1120.11 लाख रुपये की तीन परियोजनाएं स्वीकृत की हैं। इनमें पतेश्वर महादेव मंदिर, प्राचीन शिव मंदिर और शाकुम्भरी देवी मंदिर के लिए परियोजनाएं शामिल...

सहारनपुर उत्तर प्रदेश सरकार ने जनपद सहारनपुर के पर्यटन विकास के लिए 1120.11 लाख रुपये की तीन परियोजनाएं स्वीकृत की हैं। परियोजनाओं का कार्य उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड और सीएनडीएस द्वारा कराया जाएगा।
प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के अनुसार पतेश्वर महादेव मंदिर के पर्यटन विकास के लिए 1.19 करोड़ रुपये की परियोजना स्वीकृत की गई है। गंगोह रोड स्थित प्राचीन शिव मंदिर और भैरव काली मंदिर के लिए एक करोड़ रुपये तथा प्रसिद्ध शक्तिपीठ शाकुम्भरी देवी मंदिर में पर्यटक सुविधाओं के सृजन हेतु 9 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दी गई है। शासनादेश जारी कर कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया गया है कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किए जाएं, ताकि देशी और विदेशी पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। डीएम मनीष बंसल ने बताया कि इन परियोजनाओं से सहारनपुर की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को नया जीवन मिलेगा और क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।