Sambhal violence Charge sheet of six cases filed police collecting evidence against MP Burke संभल हिंसा में छह मुकदमों की चार्जशीट दाखिल, सांसद बर्क के खिलाफ सबूत की तलाश में पुलिस, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Sambhal violence Charge sheet of six cases filed police collecting evidence against MP Burke

संभल हिंसा में छह मुकदमों की चार्जशीट दाखिल, सांसद बर्क के खिलाफ सबूत की तलाश में पुलिस

संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के मामले में पुलिस एक्शन मोड में है। छह मुकदमों में चार्जशीट दायर कर दी गई है। वहीं, संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान के खिलाफ सबूत की जुटाने में पुलिस जुटी हुई है।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, संभल, संवाददाताFri, 21 Feb 2025 07:21 PM
share Share
Follow Us on
संभल हिंसा में छह मुकदमों की चार्जशीट दाखिल, सांसद बर्क के खिलाफ सबूत की तलाश में पुलिस

शाही जामा मजिद के दोबारा सर्वे के दौरान बीते वर्ष 24 नवंबर को हुई हिंसा मामले में एसआईटी ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अर्चना सिंह की अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस मामले में कुल 12 एफआईआर दर्ज की गई थीं। इनमें से 6 एफआईआर में साढ़े तीन हजार से अधिक पन्नों में 215 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। अन्य मुकदमों में पुलिस की जांच जारी है। पुलिस सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ सबूत जुटा रही है। जल्द ही संबंधित मुकदमे की चार्जशीट भी कोर्ट में दाखिल की जाएगी।

एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने शुक्रवार को एएसपी श्रीश्चंद्र के साथ प्रेसवार्ता कर चार्जशीट के बारे में जानकारी दी। एसपी ने बताया कि शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हिंसा हुई थी। हिंसा के 87 दिन बाद चार्जशीट दाखिल की गई है। हिंसा केस में अभी तक कुल 12 केस दर्ज हुए हैं। इसमें से 7 केस सदर कोतवाली और 4 केस नखासा थाना से पंजीकृत हुए थे। एक एफआईआर मुरादाबाद के पाकबड़ा थाने में दर्ज की गई थी। जिसे बाद में सदर कोतवाली भेज दिया गया था। 12 में से 6 मुकदमों में पुलिस ने चार्जशीट लगाई है।

ये भी पढ़ें:संभल हिंसा में योगी सरकार का बड़ा एक्शन, पूरे शहर में लगे 74 संदिग्धों के पोस्टर

एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि सांसद जियाउर्रहमान बर्क और मुरादाबाद के पाकबड़ा में दर्ज मुकदमा में पुलिस टीम कार्य कर रही हैं। सुबूत मिलने के बाद ही आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है। सांसद बर्क के व्हाट्सएप की डिटेल, कुछ सर्विलांस डिटेल, व्हाट्एसप ग्रुपों की डिटेल और मेटा व्हाट्सएप से डेटा मांगा गया है। सुबूत मिलते ही उनकी चार्जशीट भी कोर्ट में दाखिल की जाएगी।

हिंसा के दौरान गंभीर अपराधों पर दर्ज हुए थे मुकदमे

संभल। नखासा क्षेत्र में अंजुमन के पास दीपा सराय चौकी के प्रभारी शाह फैसल से पिस्टल की मैग्जीन लूटी गई थीं और इनकी बुलेट और सरकारी गाड़ी को तोड़ने के बाद जलाया गया था। सरकारी गाड़ी पूरी जल गई थी लेकिन बुलेट को बचा लिया गया था। शाह फैसल ने नखासा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। सीसीटीवी और साक्ष्यों के आधार पर 23 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ और सभी को गिरफ्तार कर चार्जशीट कोर्ट में पेश की गई है।

एसपी कृष्ण कुमार और उनके पीआरओ संजीव कुमार पर हिंदूपुरा खेड़ा पर फायरिंग की गई थी और छतों से पथराव भी किया गया था। पीआरओ संजीव कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में 25 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर सभी की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी गई। सदर कोतवाल अनुज तोमर भी हिंसा के दौरान घायल हुए थे, उन्होंने भी 24 नवंबर को ही मुकदमा दर्ज कराया था। हिंसा के समय मौके से 21 आरोपी पकड़े गए थे, जिसमें 53 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है।

ये भी पढ़ें:संभल MP पर 16 घंटे में 4 एक्शन, छापा, FIR, बत्ती गुल के बाद 1.91 करोड़ जुर्माना

एसडीएम रमेश बाबू भी हिंसा के दौरान घायल हुए थे, उन्होंने भी 24 नवंबर को ही मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें 37 लोगों के खिलाफ चार्टशीट दाखिल हुई है। सीओ अनुज चौधरी भी हिंसा के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हुए थे। इस मुकदमा में 38 लोगों के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में पेश की गई है। वहीं एकता चौकी के प्रभारी संजीव कुमार से जामा मस्जिद के पास से आरोपियों ने टियर स्मोक और रबड़ बुलेट आदि सामान लूटा था,इस मामले में भी 39 लोगों के खिलाफ चार्टशीट दाखिल हुई है।

36 हुए थे नामजद, प्रकाश में आए 123 के नाम

संभल। हिंसा के बाद पुलिस ने 36 लोगों को नामजद किया था, वहीं 123 लोगों के नाम विवेचना के दौरान प्रकाश में आए। इस प्रकार अभी तक कुल 159 आरोपियों की पहचान हुई है और इनमें से 80 आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है, 79 आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस टीम जुटी है। हिंसा के दौरान गोली लगने से बिलाल, नईम, अयान और कैफ की मौत हुई थी।

इनकी हत्या के मामले में पुलिस हत्यारोपियों और हत्यारों के लिए अवैध हथियार मुहैया कराने वालों को गिरफ्तार कर चुकी है, जल्द ही इन आरोपियों के खिलाफ भी चार्टशीट दाखिल करने का कार्य पुलिस करेगी। पुलिस बैलोस्टिक रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

विदेशों में बने हथियारों को बरामद कर चुकी है पुलिस

संभल। एसपी ने बताया कि पुलिस पोस्टर और सीसीटीवी के जरिए आरोपियों की तलाश कर रही है। कुछ लोगों के नाम पुलिस को मिले हैं। उनकी धड़पकड़ की कोशिश जारी है। जो 12 मुकदमें लिखे गए हैं, उसमें एक 9एमएम की पिस्टल, 1 मैगजीन, 3 पिस्टल 32 बोर, मैगजीन, 315 बोर के 4 तमंचे,12 बोर के 3 तमंचे आदि पुलिस बरामद कर चुकी है। चौंकाने वाली बात ये है कि इसमें कई हथियारों पर पाकिस्तान आर्म्स फैक्ट्री, ब्रिटेन, अमेरिका, जर्मनी और चेकस्लोवाकिया मैक की मोहर है। पुलिस ने 09 एमएम के पांच जिंदा कारतूस, 315 बोर के एक जिंदा कारतूस, 12 बोर का 07 कारतूस, 22 व 32 बोर के एक-एक जिंदा कारतूस मिला है।

शारिक साठा के खिलाफ बीएनएस-48 के तहत होगी कार्रवाई

संभल। दुबई में बैठकर हिंसा कराने वाले शारिक साठा के खिलाफ बीएनएस-48 के तहत कार्रवाई की जाएगी। शारिक ने ही अपने गुर्गों के माध्यम से हिंसा कराई थी। शारिक के गुर्गे दीपा सराय निवासी गुलाम और खग्गू सराय निवासी अफरोज व इनके कुछ साथियों ने युवाओं को धर्म के नाम पर भड़काया और उन्हें हिंसा करने के लिए उकसाया। गुलाम और अफरोज के बीच लंबे समय से संबंध थे। हालांकि मुल्ला अफरोज की पत्नी रौशन की अभी तक हिंसा में कोई भूमिका सामने नहीं आई है। हालांकि वह शारिक साठा से बात करती है।

मुखबिरों के लिए पुलिस ने रखा गोपनीय इनाम

संभल। हिंसा में शामिल आरोपियों के पुलिस ने शहर में पोस्टर चस्पा किए हैं। इन आरोपियों की पहचान बताने पर पुलिस लोगों के लिए इनाम भी देगी। जिस स्तर का आरोपी होगा, उसी स्तर की इनाम की राशि भी पुलिस द्वारा रखी गई है। एसपी के अनुसार, इनाम की धनराशि गोपनीय है, और वह पुलिस और सूत्रों को ही पता है।