बिना मान्यता चल रहे 50 विद्यालयों पर एक-एक लाख का जुर्माना
Sambhal News - बिना मान्यता के चल रहे 50 विद्यालयों पर एक-एक लाख रुपये का अर्थदंड लगाया गया है। विद्यालयों को बंद करने के आदेश का उल्लंघन करने पर संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ये विद्यालय बीते दिनों बंद...

बिना मान्यता के संचालित हो रहे 50 विद्यालयों पर एक-एक लाख रुपये का अर्थदंड लगाया गया है। साथ ही विद्यालय बंद रखने के आदेश का उल्लंघन करने पर संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। ये विद्यालय बीते दिनों बंद कराए जाने के बाद भी खुले पाए गए थे। जिले में बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों के खिलाफ अभियान में पिछले दिनों जिले के 50 विद्यालय बंद कराए गए थे। यह कार्रवाई खंड शिक्षा अधिकारियों ने की थी। मगर, बंद कराए जाने के बावजूद जिले के विकासखंड बहजोई व पंवासा में 12, बनिया खेड़ा में 8 रजपुरा में 21 तथा विकासखंड संभल में 9 विद्यालय गुपचुप तरीके से संचालित किए जा रहे थे।
इस नाफरमानी पर बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा ने पांचों ब्लॉक के 50 विद्यालयों पर एक-एक लाख का अर्थदंड लगाया है। बीएसए ने बताया कि अवैध रूप से संचालित मिले विद्यालयों के संचालकों को जन शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। जवाब न दिए जाने पर जमाने की राशि वसूल करते हुए राजकोष में जमा कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।