कथा में किया भगवान कृष्ण की 16107 विवाह का वर्णन
Sambhal News - चंदौसी के श्री रघुनाथ मंदिर में श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के दौरान भगवान कृष्ण के 16107 विवाहों का वर्णन किया गया। कथावाचक शिवशंकर भारद्वाज ने बताया कि भगवान ने प्रत्येक रानी को संतुष्ट रखने के लिए...

चंदौसी के सुभाष रोड स्थित श्री रघुनाथ मंदिर में शनिवार को श्रीमद्भागवत महापुराण कथा में भगवान कृष्ण के 16107 विवाह का वर्णन किया गया। जिसे सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के सातवें दिन कथावाचक शिवशंकर भारद्वाज ने भगवान कृष्ण के 16107 विवाहों का वर्णन करते हुए बताया कि भगवान की जितनी रानियां थीं। उतने ही रूप बना कर वे प्रत्येक रानी को पूर्ण संतुष्ट रखते थे। उसके बाद राजा पौंड्रिक, सुदामा चरित्र, दत्तात्रेय के चौबीस गुरुओं की शिक्षा, परीक्षित के शरीर का तक्षक के काटने से अंत तथा परीक्षित पुत्र जन्मजेय द्वारा सर्प यज्ञ आदि कथाओं का वर्णन किया गया।
इस दौरान लवकुश अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल सर्राफ, रामकृष्ण अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल एडवोकेट, मुकेश वार्ष्णेय, जय शंकर दुबे, अरुण सक्सैना, डॉ नेपाल शर्मा, पुलकित अग्रवाल,ओम प्रकाश गोगी, अनिल अग्रवाल, नमिता अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, रेखा रस्तौगी, आयुषी अग्रवाल, पूर्वी अग्रवाल, उमा अग्रवाल, स्वाति- सुमित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।