शहीद सुखदेव के बलिदान को देश कभी नहीं भूलेगा
Sambhal News - छोटे लाल कॉलोनी स्थित एक स्कूल में महापुरुष स्मारक समिति और सर्व समाज जागरूकता अभियान ने क्रांतिकारी शहीद सुखदेव की जयंती मनाई। कार्यक्रम में कवि माधव मिश्र ने उनके बलिदान और स्वतंत्रता संग्राम में...

छोटे लाल कालोनी स्थित एक स्कूल में महापुरुष स्मारक समिति व सर्व समाज जागरूकता अभियान के संयुक्त तत्वावधान में क्रांतिकारी शहीद सुखदेव की जयंती मनाई गई। सभी ने कहा कि देश उनके बलिदान को कभी भुला नहीं सकता। कार्यक्रम का शुभारंभ कवि माधव मिश्र व अन्य गणमान्य लोगों ने शहीद सुखदेव के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में कवि माधव मिश्र ने कहा कि स्वंतत्रता सेनानी क्रांतिकारी शहीद सुखदेव का जन्म 15 मई 1907 ई को पंजाब के लुधियाना में हुआ था। शहीद भगत सिंह, राजगुरु, चंद्रशेखर आजाद उनके मित्र थे। जलियां वाला बाग हत्याकांड 13अप्रैल 1919 को हुआ जिसका प्रभाव इन पर पड़ा।
उस समय मात्र सुखदेव बारह वर्ष के थे। साईमन कमीशन को लेकर क्रांतिकारी लाला लाजपतराय शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे तब अंग्रेज अधिकारी जेपी सांडर्स ने लाठीचार्ज कराया जिसमें क्रांतिकारी लाला लाजपतराय गंभीर घायल हुए जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई। तब क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद ने जे पी सांडर्स को मारने का प्रण लिया और एक महीने में क्रांतिकारियों ने सांडर्स की हत्या कर दी। क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह, और बटुकेश्वर दत्त, राजगुरु, सुखदेव ने असेंबली पर बम फेंके और बाद में उन्हे गिरफतार कर लिया गया। क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह, राजगुरु, 23मार्च 1931 ई को शाम सात बजे फांसी दे दी गई। हम सब शहीद सुखदेव का बलिदान कभी भुला नहीं सकते। भारत की आजादी मे उनके बलिदान को स्वर्णिम अक्षरों में लिखा गया है। अध्यक्षता ममता मौर्य ने की व संचालन अलका सक्सैना ने किया। इस दौरान सुरेश चंद्र शर्मा, प्रधानाचार्य राजेश कुमार विपाशा दीप, भूमिका वार्ष्णेय, यशोदा भारद्वाज, आरती श्री वास्तव, डिंपल, वंदना, कोमल वार्ष्णेय, कशिश आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।