Crop Cutting Inspection in Bahjoi DM Monitors Wheat Yield डीएम ने खजरा-खाकम गांव में गेहूं की क्रॉप कटिंग कराई, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsCrop Cutting Inspection in Bahjoi DM Monitors Wheat Yield

डीएम ने खजरा-खाकम गांव में गेहूं की क्रॉप कटिंग कराई

Sambhal News - बहजोई के गांव खजरा-खाकम में डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया की देखरेख में गेहूं की फसल की क्रॉप कटिंग की गई। 43.3 स्क्वायर मीटर में 23.300 किलोग्राम गेहूं उत्पादन सामने आया। डीएम ने फसल का निरीक्षण करते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 9 April 2025 08:33 PM
share Share
Follow Us on
डीएम ने खजरा-खाकम गांव में गेहूं की क्रॉप कटिंग कराई

बहजोई। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया की देखरेख में विकासखंड बहजोई के गांव खजरा-खाकम में गेहूं की फसल की क्रॉप कटिंग की गई। इस दौरान 43.3 स्क्वायर मीटर में 23.300 किलोग्राम गेंहू का उत्पादन सामने आया। बुधवार को गांव खजरा-खाकम पहुंचे डीएम ने किसान रामपाल पुत्र सरदार सिंह के खेत गाटा संख्या 449 में क्रॉप कटिंग कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने अपने हाथ से गेंहू की फसल भी काटी। 10 गुणा 10 त्रिकोण मीटर के क्षेत्र की फसल को निकलवाकर उसके अनाज को क्रॉप कटिंग के अनुसार माप कराई गई। इस दौरान 43.3 स्क्वायर मीटर में 23.300 किलोग्राम गेंहू निकला। डीएम ने कहा कि विभिन्न फसलों में क्रॉप कटिंग का प्रयोग राजस्व विभाग और कृषि सांख्यिकी विभाग की ओर से संयुक्त रूप से किया जाता है। इससे प्राप्त उत्पादन के आंकड़ों का प्रयोग उत्पादन का अनुमान लगाने, उत्पादकता की गणना करने एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा दावों का भुगतान के लिए भी होता है। इस दौरान डीआईओ बृजेश कुमार, तहसीलदार चन्दौसी धीरेंद्र सिंह समेत लेखपाल आकाश वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।