बगिया वाली देवी मंदिर पर लगा मेला, महिलाओं ने लगाई जात
Sambhal News - होली के बाद चार मंगलवार को सीता आश्रम स्थित श्री बगिया वाली देवी मंदिर में मेला लगता है। अंतिम मंगलवार को महिलाओं ने माता को जात लगाकर परिवार की खुशहाली और बच्चों की सलामती की कामना की। मंदिर में पूजा...

होली के बाद चार मंगलवार को सीता आश्रम स्थित श्री बगिया वाली देवी मंदिर में मेला लगता है। इसके चलते अंतिम मंगलवार को मंदिर परिसर में मेला लगा। महिलाओं ने देवी मंदिर में माता को जात लगाकर परिवार की खुशहाली व बच्चों की तरक्की और सलामती की कामना की। वहीं मेले में बच्चों व महिलाओं ने जमकर लुत्फ उठाया। सीता आश्रम स्थित श्री बगियावाली देवी मंदिर में होली के बाद चार मंगलवार को देवी की जात लगाई जाती है। इस उपलक्ष्य में अंतिम मंगलवार को मंदिर परिसर में मेला लगा। सुबह छह बजे से ही मंदिर में लोगों का आना शुरु हो गया था। महिलाओं ने माता को जात लगाकर परिवार की खुशहाली और तरक्की की कामना की। बच्चों पर झाड़ा लगवा कर उनकी सलामती की कामना की। मंदिर में पूजन के लिए मारामारी मची रही। पूजन के बाद परंपरानुसार महिलाओं ने परिवार के साथ मंदिर परिसर में भोजन किया। साथ ही मेले का जम कर लुत्फ उठाया। महिलाओं ने चाट पकौड़ी का जायका लिया। वहीं झूलों और खेल खिलौनों की दुकानों पर बच्चे दिखाई दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।