District Education Inspector Shuts Down Unrecognized SJD Public School in Dhanari Patti अवैध रूप से चल रहा स्कूल सील, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsDistrict Education Inspector Shuts Down Unrecognized SJD Public School in Dhanari Patti

अवैध रूप से चल रहा स्कूल सील

Sambhal News - जिला विद्यालय निरीक्षक श्यामा कुमार ने धनारी पट्टी बालूशंकर के एसजेडी पब्लिक स्कूल का औचक निरीक्षण किया। स्कूल में 93 छात्र छात्राएं पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन संचालक पुष्पेंद्र कुमार कुशवाह ने आवश्यक...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 29 April 2025 08:57 PM
share Share
Follow Us on
अवैध रूप से चल रहा स्कूल सील

जिला विद्यालय निरीक्षक टीम के साथ धनारी पट्टी बालूशंकर के चंदपुरा रोड पर संचालित एसजेडी पब्लिक स्कूल में औचक पहुंचे। जहां कक्षा एक से दस की की कक्षाएं संचालित मिली। जिसमें 93 छात्र छात्राएं स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे। जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्कूल संचालक पुष्पेंद्र कुमार कुशवाह से स्कूल संबंधित दस्ताबेज मांगे, लेकिन वह नहीं दिखा सके। जिला विद्यालय निरीक्षक श्यामा कुमार ने धनारी पट्टी लाल सिंह के प्रधानाध्यापक जयपाल सिंह, धनारी पट्टी बालू शंकर के प्रधानाध्यापक ब्रजपाल सिंह व चंदपुरा कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक हारून अली को बुलाकर सभी छात्र छात्राओं को उनके साथ भेजकर नजदीकी विद्यालय में नामांकित करने के निर्देश दिए। साथ ही स्कूल संचालक पुष्पेंद्र कुमार कुशवाह को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भविष्य में बिना मान्यता स्कूल संचालित पाया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक श्यामा कुमार के निरीक्षण के दौरान राजकीय कन्या इंटर कालेज खिजरपुर के प्रभारी प्रधानाचार्य अंशुल चौधरी के साथ धनारी एसआई अंकित कुमार व कांस्टेबल प्रशांत कुमार मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।