पैमाइश कराकर लंबित वादों का निस्तारण करें अधिकारी: डीएम
Sambhal News - डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में कर करेत्तर, न्यायालय और प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा की गई। डीएम ने सीएम डैश बोर्ड पर विभागों का अवलोकन किया और लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के...

डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में कर करेत्तर, न्यायालय, राजस्व वाद एवं प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। इसमें डीएम ने सीएम डैश बोर्ड पर विभिन्न विभागों की समीक्षा की। धारा 34, 24, 116 के लंबित वादों में पैमाइश कराते हुए शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में डीएम ने मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना योजना के लंबित मामलों में मंडी सचिवों को निस्तारण करने को कहा। साथ ही एंटी भू-माफियाओं के बारे में तहसीलवार जानकारी ली गई। इसके अलावा व्यापार कर, वसूली, खनन, विद्युत वसूली की जानकारी लेते हुए प्रवर्तन कार्यों में श्रम, बांटमाप, आबकारी, विरासत, स्वामित्व के नक्शे, अंश संशोधन आदि पर भी चर्चा की।
इस दौरान एडीएम प्रदीप वर्मा, एसडीएम निधि पटेल, दीपक चौधरी, वंदना मिश्रा, डिप्टी कलक्टर रमेश बाबू, शुभि गुप्ता, विकास चंद्र तथा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।