Murder and Fraud Cases Unfold in Badaun Allegations of Homicide and Online Scam हत्या में वांछित आरोपी पुलिस ने दबोचा, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsMurder and Fraud Cases Unfold in Badaun Allegations of Homicide and Online Scam

हत्या में वांछित आरोपी पुलिस ने दबोचा

Sambhal News - बदायूं में सोबरन सिंह की बेटी चंद्रकली की हत्या का मामला सामने आया है, जिसमें पति और ससुराल वालों पर आरोप है। दूसरी ओर, दिव्यांग गुलाब सिंह ने शादी के झांसे में आकर 31 हजार रुपये ठगे जाने की रिपोर्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 12 May 2025 04:12 AM
share Share
Follow Us on
हत्या में वांछित आरोपी पुलिस ने दबोचा

जनपद बदायूं के जरीफनगर थाना क्षेत्र के विधौती अफ़ज़लपुर गांव निवासी सोबरन सिंह ने बेटी चंद्रकली की शादी जुनावई थाना क्षेत्र के हकीमपुर गांव निवासी कुंवरपाल सिंह के साथ की थी। चार वर्ष गुजरने के बाद महिला के कोई भी संतान नहीं हुई थी। जबकि बीते वर्ष 9 जून को महिला की हत्या कर आत्महत्या का रूप देते हुए शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया था। इसको लेकर मृतिका के ताऊ अतर सिंह के द्वारा पति कुंवरपाल सिंह, ससुर गिरवर, रोहन सिंह, जुगेंद्र सिंह, सास माया देवी सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराया गया था। वहीं विवेचना के आधार पर मृतिका के पति एवं मायके पक्ष से पिता व ताऊ आदि लोगों को हत्या में संलिप्त मानते हुए जेल भेज दिया गया था।

रविवार पुलिस ने बहनोई लालाराम को रविवार सुबह घर से गिरफ्तार कर लिया और पुलिस ने न्यायालय में पेश कर दिया। शादी का झांसा देकर युवक 31 हजार की ठगी जुनावई। थाना क्षेत्र के पूरन पट्टी गांव निवासी दिव्यांग गुलाब सिंह की शादी नहीं हुई है। रविवार को मोबाइल में ऑनलाइन वैवाहिक विज्ञापन कर विज्ञापन देने के बारे में ऑनलाइन जानकारी की। उसके बाद युवक गुलाब से रुपये की मांग की। पीड़ित ने शादी के लालच में आकर दो दो हजार रुपए के माध्यम से आरोपी युवक के खाते में 31660 रुपये की धनराशि आनलाइन जमा करा ली। जिसके बाद ठग ने सात हजार रुपए की और भी मांग की अलग से धनराशि मांगे जाने पर पीड़ित को शक होने पर रुपये डालने से इंनकार कर दिया। पीड़ित के द्वारा अपनी धनराशि वापस मांगने पर ठग ने जान से मारने की धमकी देकर धमका दिया। इसको लेकर पीड़ित गुलाब सिंह ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।