Protests Erupt at SM College Against Suspended Principal and Professor s Police Visit एसएम कालेज स्टाफ ने दी परीक्षा बहिष्कार की चेतावनी, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsProtests Erupt at SM College Against Suspended Principal and Professor s Police Visit

एसएम कालेज स्टाफ ने दी परीक्षा बहिष्कार की चेतावनी

Sambhal News - एसएम कॉलेज के निलंबित प्राचार्य डा. दानवीर सिंह यादव और प्रोफेसर डा. प्रवीन कुमार के कॉलेज में पुलिस के साथ आने पर स्टाफ ने विरोध जताया। कार्यवाहक प्राचार्य डा. हेमंत सक्सेना ने परीक्षा नियंत्रक को...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 11 May 2025 02:59 AM
share Share
Follow Us on
एसएम कालेज स्टाफ ने दी परीक्षा बहिष्कार की चेतावनी

एसएम कालेज के निलंबित प्राचार्य व प्रोफेसर के पुलिस के साथ कालेज में आने पर स्टाफ ने विरोध जताया है। कालेज के कार्यवाहक प्राचार्य ने परीक्षा नियंत्रक एमजेपी रूहेलखंड विश्व विद्यालय को ज्ञापन सौंपकर इसके विरोध में परीक्षा वहिष्कार की चेतावनी दी है। कालेज के कार्यवाहक प्राचार्य डा़ हेमंत सक्सेना ने परीक्षा केंद्र प्रभारी के माध्यम से विश्वि विद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा है। जिसके माध्यम से अवगत कराया हे कि 10 मई को 11.20 बजे निलंबित प्राचार्य डा़ दानवीर सिंह यादव, प्रोफेसर डा़ प्रवीन कुमार कोतवाली पुलिस को लेकर कालेज पहुंचे थे। स्वयं को प्राचार्य प्रदर्शित कर परीक्षा कक्ष में जाकर व प्राचार्य कार्यालय में जाकर कार्यो में हस्तक्षेप कर व्यवधान पैदा किया गया था।

साथ ही कालेज के मुख्य नियंता डा़ एपी सिंह व असिस्टेंट प्रोफेसर डा़ अजय प्रकाश को यह कहकर हड़काया कि वह कुलपति गुरू जम्मेश्वर विश्व विद्यालय मुरादाबाद का आदेश नहीं माना तो रिपोर्ट दर्ज कराकर जेल भिजवा देंगे। साथ ही सभी स्टाफ के खिलाफ शांति भंग की कराई जाएगी। इसके विरोध में कालेज स्टाफ लामबंद हो गया है। उसने कालेज में पुलिस के साथ आकर किसी भी प्रकार की कार्रवाई किए जाने पर 13 मई से परीक्षा कार्य से स्वयं को अलग किए जाने की चेतावनी दी है। ज्ञापन सौंपने वालों में कार्यवाहक प्राचार्य डा़ हेमंत सक्सेना, निर्दोष यादव, डा़ अजय प्रकाश, शिवशंकर, मुनयु यादव, अंजू चौहान, संजय कुमार समेत सभी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।