SM College Tension Principal Inspects Exam Rooms Amidst Ongoing Conflict with Management पुलिस की सुरक्षा में कॉलेज पहुंचे एसएम कालेज के प्राचार्य, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsSM College Tension Principal Inspects Exam Rooms Amidst Ongoing Conflict with Management

पुलिस की सुरक्षा में कॉलेज पहुंचे एसएम कालेज के प्राचार्य

Sambhal News - एसएम कॉलेज में प्राचार्य डॉ. दानवीर यादव और प्रबंधन के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। शनिवार को प्राचार्य पुलिस सुरक्षा में कॉलेज पहुंचे। उन्होंने परीक्षा कक्षों का निरीक्षण किया, जबकि कॉलेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 11 May 2025 03:05 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस की सुरक्षा में कॉलेज पहुंचे एसएम कालेज के प्राचार्य

एसएम कॉलेज में प्रबंध तंत्र व प्राचार्य के बीच मामला शांत होने को नाम नहीं ले रहा है। नित नई बात सामने आ रही है। कॉलेज में शनिवार को प्राचार्य डा़ दानवीर यादव पुलिस के साथ पहुंचे। उनके पहुंचने पर प्राचार्य कार्यालय पर ताले लगा दिए गए। इसके बाद उन्होंने परीक्षा कक्षों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ रहे वरिष्ठ परीक्षा केंद्र प्रभारी को परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की समस्या न आने के निर्देश दिए। इसके बाद वह अस्थायी कार्यालय लौट गए। तीन दिन पूर्व जहां प्राचार्य डा़ दानवीर यादव के पहुंचने पर प्राचार्य कक्ष सील कर दिया गया था।

शनिवार को प्राचार्य पुलिस सुरक्षा के बीच कार्यालय पहुंचे। प्राचार्य को देखते ही कॉलेज प्रशासन ने प्राचार्य कार्यालय पर पुलिस की मौजूदगी में ताले डाल दिए। पुलिस भी कॉलेज प्रशासन की कार्य प्रणाली पर हतप्रभ थी। इसके बाद प्राचार्य ने वरिष्ठ परीक्षा केंद्र प्रभारी आमेंद्र सिंह के साथ कॉलेज में परीक्षा कक्षों का निरीक्षण किया। विदित हो आमेंद्र सिंह को विश्वविद्यालय ने वरिष्ठ परीक्षा केंद्र प्रभारी एसएम कॉलेज बनाया है। परीक्षा कक्ष के निरीक्षण के बाद वह अपने अस्थाई कार्यालय चले गए। जहां उन्होंने अपने पांच अधीनस्थों के उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर कराए। इस प्रकरण में कॉलेज के डा़ प्रवीण कुमार, डा़ गीता शर्मा गाज गिरी है। इन दोनों के अलावा रसोईया व चालक की उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।