चालक एवं ईएमटी के सहयोग से एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी
Sambhal News - जलालपुर गांव के सद्दाम हुसैन की पत्नी नगीना को प्रसव पीड़ा होने पर 108 एम्बुलेंस सेवा से मदद मिली। चालक और ईएमटी ने समय पर कार्रवाई की और लखनऊ ईआरसीपी की मदद से सुरक्षित प्रसव कराया। नगीना ने एक बेटी...

क्षेत्र के जलालपुर गांव के रहने वाले सद्दाम हुसैन की पत्नी नगीना को प्रसव पीड़ा होने पर 108 एम्बुलेंस सेवा पर फोन कर अवगत कराया गया था। गुरुवार को 108 एम्बुलेंस चालक 4 बजकर 20 मिनट पर सुबह मरीजों को लेकर जुनावई सीएचसी पर आ रहे थे। तभी प्रसव महिला नगीना को प्रसव पीड़ा अधिक होने पर ईएमटी मोहित कुमार एवं चालक शोभित कुमार ने सूझबूझ से काम लेते हुए एम्बुलेंस को साइड में रोक कर लखनऊ ईआरसीपी को महिला की पीड़ा सम्बंधित जानकारी देकर अवगत कराया। तभी ईआरसीपी के द्वारा फोन के सहयोग के अनुसार दोनों ने महिला का सुरक्षित प्रसव करा दिया है। तभी प्रसव उपरांत महिला ने बेटी को जन्म दिया है। जहां दोनों को सुरक्षित तरीके से सीएचसी में एडमिट कराया गया है। वहीं परिवार के लोग ईएमटी एवं चालक को दुआएं दे रहे हैं। सीएचसी प्रभारी डा नरेश यादव ने बताया कि जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। दोनों को सीएचसी में एडमिट कराया गया है। ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।