मौसम का बदला मिजाज, सुबह में पछुआ हवा से बढ़ी ठंडक
Sambhal News - गुरुवार शाम से मौसम में अचानक बदलाव आया, जिससे बादल छा गए और बारिश की उम्मीद जगी। हालांकि, शुक्रवार सुबह मौसम साफ हो गया, लेकिन तेज पछुआ हवा ने ठंड का अहसास कराया। दिनभर उड़ती धूल से लोगों को परेशानी...

जनपद में गुरुवार शाम से मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। शाम के समय आसमान में घने बादल छा गए। जिससे लोगों को उम्मीद थी कि बारिश होगी, लेकिन शुक्रवार की सुबह मौसम साफ हो गया। हालांकि, सुबह के समय चली तेज पछुआ हवा ने ठंड का अहसास करा दिया। दिनभर धूल उड़ने से लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। शुक्रवार की सुबह से तेज हवा शुरू हो गई थी। जिससे मौसम में अचानक ठंडक बढ़ गई। हालाकि बीते कई दिनों से मौसम में गर्मी देखने को मिल रही थी। सुबह में ठंड महसूस नहीं हो रही थी, लेकिन शुक्रवार की सुबह में लोगों को ठंड का अहसास जरुर हुआ। सुबह 10 बजे के बाद जैसे ही सूरज निकला, मौसम थोड़ा बदला, लेकिन तेज हवा चलने के कारण दिनभर धूल उड़ती रही। सबसे अधिक दिक्कत खिरनी स्थित गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण स्थल पर देखने को मिली, जहां उड़ती धूल के कारण राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। सड़क पर धूल भरी आंधी जैसी स्थिति के चलते बाइक सवारों को सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वहीं सुबह की ठंडक के बाद अचानक चिलचिलाती धूप और फिर दिनभर उड़ती धूल ने लोगों को परेशान कर दिया। तेज हवा और धूल के कारण अस्थमा और एलर्जी से पीड़ित लोगों को खासा दिक्कत हुई। ऐसे में डॉक्टरों ने लोगों को मास्क पहनने और आंखों को धूल से बचाने की सलाह दी है। साथ ही लोगों ने गंगा एक्सप्रेस-वे पर चल रहे निर्माण कार्य को लेकर पानी के छिड़काव की मांग उठाई। जिससे की तेज हवा चलने पर धूल न उड़े।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।