पंचायत सचिव व प्रधान का चेहरा पहचानने के बाद ही होगा पोर्टल पर लॉगिन व भुगतान
Sambhal News - बहजोई में ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर ग्राम पंचायत सचिव और प्रधान के चेहरे की पहचान के जरिए भुगतान की नई व्यवस्था लागू की जाएगी। इससे गेटवे से हटकर भुगतान पर अंकुश लगेगा। पंचायत सचिव और प्रधान को...

बहजोई। ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर पंचायत सचिवालय से हटकर भुगतान करने पर अंकुश लगाने की तैयारी कर ली गई है। अब ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान का चेहरा स्कैन करने के बाद लोकेशन बेस्ड भुगतान प्रणाली को प्रभावी बनाया गया है। शासन की ओर से इस व्यवस्था में बदलाव किया गया है। जल्द ही इसे लागू भी किया जाएगा। इससे पहले ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान समेत पंचायत सहायकों को जिला स्तर पर प्रशिक्षण भी दिलाए जाने की तैयारी की जा रही है। वर्तमान में गांवों में होने वाले विकास कार्यों समेत अन्य सामानों की खरीदारी और मजदूरी समेत अन्य भुगतानों के लिए पंचायत सचिवालय से ई-ग्राम स्वराज पोर्टल से ही भुगतान की व्यवस्था है। लेकिन इसके बावजूद ग्राम पंचायतों में गेटवे से हटकर भुगतान किया जाता है। इसको लेकर कई बार शिकायतें भी सामने आती रहती हैं। इस पर शासन की ओर से भुगतान की व्यवस्था में बदलाव किया गया है। पंचायतीराज विभाग ने लोकेशन बेस्ड गेटवे पोर्टल पर ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान का चेहरा पहचान कर लॉगिन और भुगतान की व्यवस्था की है। इससे पंचायत सचिव और प्रधान व पंचायत सहायक अकाउंट कम डाटा इंट्री ऑपरेटर को पंचायत सचिवालयों में दिए गए कंप्यूटर सिस्टम को लोकेशन बेस्ड किया जाएगा। पोर्टल पर लॉगइन व भुगतान करने के लिए गेटवे पर चेहरे की पहचान की तकनीक को भी शामिल किया गया है।
यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन का है सॉफ्टवेयर
बहजोई। ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर गेटवे के माध्यम से भुगतान का सॉफ्टवेयर यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन लिमिटेड ने बनाया है। नई व्यवस्था के मुताबिक सॉफ्टवेयर को अपडेट किया गया है। जल्द ही सभी भुगतान ग्राम पंचायत सचिवालय से ही किए जाने की अनिवार्यता के साथ ही चेहरा रीड कराए जाने की व्यवस्था प्रभावी होगी। इसके लिए शासन की ओर से पत्र जारी कर निर्देश दिए गए हैं।
ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर गेटवे से हटकर भुगतान किए जाने वाले भुगतान को पोर्टल पर आसानी से पकड़ लिया जाता है। अब चेहरा पहचानने की तकनीक को भी शामिल किया जा रहा है। गेटवे पर लोकेशन बेस्ड चेहरा पहचान कर ही लॉगिन और भुगतान किए जा सकेंगे। इसके अलावा 15 अप्रैल को ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान व पंचायत सहायकों को प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।
- उपेंद्र कुमार पांडेय, जिला पंचायत राज अधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।