DM Alok Kumar Inspects Flood Preparedness in Sant Kabir Nagar गुणवत्ता के साथ समय से पूरा करें बचाव के कार्य, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsDM Alok Kumar Inspects Flood Preparedness in Sant Kabir Nagar

गुणवत्ता के साथ समय से पूरा करें बचाव के कार्य

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में जिलाधिकारी आलोक कुमार ने हर साल बाढ़ की

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरTue, 13 May 2025 11:26 AM
share Share
Follow Us on
गुणवत्ता के साथ समय से पूरा करें बचाव के कार्य

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में जिलाधिकारी आलोक कुमार ने हर साल बाढ़ की चपेट में आने वाले धनघटा तहसील के विभिन्न गांवों का दौरा किया। एमबीडी बांध पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए जरूरी निर्देश दिए। तुर्कवलिया में बन रहे स्पर के कार्यों का जायजा लेते हुए डीएम ने 15 जून तक कार्य को गुणवत्ता के साथ हर हाल में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि 15 जून से पहले सभी कार्यों को पूर्ण करने के साथ ही बाढ़ से निपटने की तैयारियों को भी पूरा कर लिया जाए। जिलाधिकारी आलोक कुमार एडीएम जय प्रकाश, एसडीएम अरुण कुमार, एक्सईएन ड्रेनेज खंड अजय कुमार, सहायक अभियंता अक्षय कुमार के साथ एमबीडी बांध पर पहुंचे।

जिलाधिकारी को अधिकारियों ने बताया कि एमबीडी बांध 21.400 किमी है। यह बांध गोरखपुर और बस्ती जनपद को जोड़ता है। इसमें 11.100 किमी बंधा अति संवेदनशील है। अतिसंवेदनशील क्षेत्र में कार्य चल रहे हैं। इस कार्य को समय से पूरा किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी तरह के निर्माण कार्य को 15 जून तक हर हाल में पूर्ण करा लिए जाएं। डीएम ने रामपुर, मकदूमपुर, कम्हरिया घाट का निरीक्षण किया। ड्रेनेज खंड के जिम्मेदारों ने बताया कि बंधा पर मिट्टी की पटाई हो चुकी है। एक सीमेंटेड पीच का कार्य किये जाने के बाद बोल्डर, पत्थर जाली लगाया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक कार्य की वीडियोग्राफी कराते हुए उसे नियमित रूप से उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कहीं कोई गड़बड़ी मिली तो दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।