दांतों की करें बेहतर देखभाल, गुटखा व तंबाकू का करें परहेज
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में तंबाकू और गुटखा का सेवन तेजी से बढ़ रहा है, जिससे दांतों की समस्याएं बढ़ रही हैं। विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस पर दांतों के चिकित्सक लोगों को दांतों की देखभाल के लिए जागरूक कर रहे हैं। भारत...

संतकबीरनगर,निज संवाददाता। चाहे बच्चे हों या बड़े सभी में इन दिनों तंबाकू व गुटखा के सेवन की लत बढ़ती जा रही है। इन सभी के सेवन से सबसे अधिक दांत प्रभावित होता है। अक्सर लोग दांतों की देखभाल करने में लापरवाही बरतते हैं। हर वर्ष 20 मार्च को विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। इस दौरान दांतों के चिकित्सक मरीजों को दांत की देखभाल करने के लिए जागरुक करते हैं।
स्वास्थ्य विभाग के एक आंकड़े के अनुसार भारत में हर वर्ष 12 लाख लोग कैंसर के चपेट में आकर अस्पतालों में उपचार के लिए पंजीयन कराते हैं । इन मरीजों में 40 प्रतिशत मरीज तंबाकू उत्पादों के उपयोग से ग्रसित होते हैं। वैसे तो इन दिनों सभी आयु वर्ग के लोगों में तंबाकू उत्पादों का उपयोग बढ़ता जा रहा है। बच्चों के साथ ही महिलाओं में भी इनका उपयोग तेजी से बढ़ा है। जिसका परिणाम यह हो रहा है कि कैंसर के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। तंबाकू ,धुम्रपान, गुटखा, खैनी, अस्वास्थ्य कारक खाद्य पदार्थ व जीवन शैली व मुख स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही से दातों में सड़न,मसूड़ों में सूजन व खून आना,असमय दातों का गिरना, मुख से दुर्गंध, मुंह का कम खुलना, गर्म और मसालेदार खाने में परेशानी समेत अन्य समस्या उत्पन्न हो रही है। जिला अस्पताल के डेंटल सर्जन डॉ एके पाठक ने बताया कि मुख कैंसर के सामान्य लक्षणों में लंबी अवधि में मुंह में छाले पड़ने, मसूड़ों व जीभ में सफेद, लाल चकत्ते या धब्बे,मुंह का ( 3 उंगली से कम ) ना खुलना या कम खुलना, खाने में स्वाद ना आना, आवाज में भारीपन या बदलाव, मसूड़ों जबड़े की हड्डी या जीभ में सूजन, गले में सूजन, लंबी अवधि से मुंह में घाव समेत अन्य प्रमुख लक्षण होते हैं । उन्होने लोगों से तंबाकू छोड़ने की अपील की । साथ ही सुबह व शाम दो से तीन मिनट तक ब्रश करने का अनुरोध किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।