Major Train Cancellations in Sant Kabir Nagar Due to Mega Block मेगा ब्लाक होने से स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ नदारद, यात्रियों की परेशानियां, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsMajor Train Cancellations in Sant Kabir Nagar Due to Mega Block

मेगा ब्लाक होने से स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ नदारद, यात्रियों की परेशानियां

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में पूर्वोंत्तर रेलवे द्वारा गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर कार्य

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरThu, 24 April 2025 01:31 PM
share Share
Follow Us on
मेगा ब्लाक होने से स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ नदारद, यात्रियों की परेशानियां

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में पूर्वोंत्तर रेलवे द्वारा गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर कार्य कराए जाने को लेकर 12 अप्रैल से 3 मई तक मेगा ब्लाक लिया गया है। इसके कारण जिले से होकर गुजरने वाली करीब 20 ट्रेनों से अधिक निरस्त की गई है। इसके कारण खलीलाबाद से जाने वाले यात्रियों की परेशानियां बढ़ गई है। जिन यात्रियों को इन ट्र्रेनों से जाने के लिए टिकट कन्फर्म हो गया था, उन्हे अब गोरखपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने जाना पड़ रहा है। वहीं कुछ ट्रेनों का रूट बदल दिया गया जिससे और समस्या खड़ी हो गई है।

गोरखपुर में कार्य कराए जाने को लेकर मेगा ब्लाक लिया गया है। इससे एक्सप्रेस के अलावा पैसेजर ट्रेन भी निरस्त हो चुकी है। निरस्त ट्रेनों में 15057 आनंद विहार एक्सप्रेस एक मई तक निरस्त है।वही 12555 गोरखधाम एक्सप्रेस 3 मई तक निरस्त की जा चुकी है। जिले के अधिकांश लोगों की लोकप्रिय ट्रेन इंटरसिटी एक्सप्रेस 15031 पांच मई तक, सिकंदराबाद एक्सप्रेस 30 अप्रैल तक, यशवंतपुर एक्सप्रेस 26 अप्रैल तक, पूणे एक्सप्रेस 1 मई तक निरस्त हो चुकी है। इन ट्रेन से अधिकांश लोग लखनऊ जाने व आने की यात्रा करते है, लेकिन इसके निरस्त हो जाने से लोगों की दिनचर्या बिगड़ गई है। अब बस से सवारी करने के लिए घरों से पहले ही लोगों को निकलना पड़ रहा है। फिर भी समय से लोग गंतब्य स्थान तक नहीं पहुंच पा रहे है। ऐसे अब स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ कम होती चली जा रही है। कुछ ही ट्रेन स्टेशन पर आ रही हैं जिससे लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। स्टेशन पर यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। स्टेशन पर जब यात्री पहुंच रहे हैं तो पता चल रहा है कि यह ट्रेन गोरखपुर से जाएगी तो वे आनन-फानन में गोरखपुर रेलवे स्टेशन के लिए निकल दे रहे है लेकिन जिन लोगों के पास निजी साधन नही रहता वे निश्चित समय पर वहां नही पहुंच पा रहे है।जिससे उनकी ट्रेन छूट जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।