आक्रोश मार्च निकाल जताया विरोध, हमले की निंदा
Mau News - दोहरीघाट में लोगों ने पहलगाम में आतंकवादी हमले के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला। सभी ने केंद्र सरकार से आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। जुलूस...
दोहरीघाट (मऊ)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में कस्बे में बुधवार की देर शाम दोहरीघाट जन जागरण मंच के तत्वावधान में लोगों ने मशाल जुलूस निकालकर आक्रोश जताया। सभी ने एक स्वर में केंद्र सरकार से आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान मृतकों की आत्मा शांति के लिए प्रार्थना कर श्रद्धांजलि दी गई। दोहरीघाट कस्बे में कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों की निर्मम हत्या भारी आक्रोश है। बुधवार की देर शाम दोहरीघाट जन जागरण मंच ने मशाल जुलूस निकालकर आक्रोश प्रकट किया। मशाल आक्रोश जुलूस रामघाट से निकाली गई। यह जुलूस यहां से सदर बाजार, खटीक टोला, पुलिस चौकी, सब्जी मंडी, रोडवेज, ब्लॉक मुख्यालय से होते हुए आजमगढ़ रोड, मुक्तिधाम रोड से पुनः रामघाट पर आकर समाप्त हुआ। मशाल जुलूस के दौरान आतंकियों पर कठोर और जवाबी कार्रवाई की मांग से संबंधित नारे लगाए जा रहे थे। अंत में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर सभी मृतकों के आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की गई। भारी आक्रोश के बीच लोगों ने कहा कि यदि भारत के 26 लोगों की जान गई है तो हजारों आतंकियों की जान जाए। आतंकियों समेत उनके आकाओं को जमींदोज कर दे तब इस घटना में मरने वालों की आत्मा को शांति मिलेगी। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष विनय जायसवाल, चंद्रप्रकाश साहू, आजाद जायसवाल, उज्ज्वल जायसवाल, अविनाश गुप्ता उर्फ (लक्की), विनय जायसवाल, अनम सोनकर, राकेश गुप्ता, निलेश जायसवाल, राकेश, चौरसिया, अजय यादव, अमित जायसवाल, अजय गुप्ता, शुभम गुप्ता, मनी गुप्ता, नीरज बाबा, मोनू साहनी, सनोज साहनी, आकाश सोनकर, आशीष साहनी, चंदन जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।