Operation Sindoor India Strikes Terrorist Bases in Pakistan National Pride Soars सेना के शौर्य की हर तरफ चर्चा, पल-पल की जानकारी ले रहे लोग, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsOperation Sindoor India Strikes Terrorist Bases in Pakistan National Pride Soars

सेना के शौर्य की हर तरफ चर्चा, पल-पल की जानकारी ले रहे लोग

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई से लोग गर्वित हैं। अस्पतालों से लेकर चौराहों तक सभी इस कार्रवाई की चर्चा कर रहे हैं। मरीज और चिकित्सक भी इस पर गर्व महसूस कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरFri, 9 May 2025 03:04 PM
share Share
Follow Us on
सेना के शौर्य की हर तरफ चर्चा, पल-पल की जानकारी ले रहे लोग

हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। ऑपरेशन सिन्दूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हुई कार्रवाई से हर कोई गौरवान्वित है। जगह-जगह सेना के शौर्य की ही चर्चा हो रही है। लोग पल-पल की जानकारी लेने के लिए उत्सुक नजर आए। जहां भी जो बैठ रहा था वहां पर केवल इसकी सेना के शौर्य और सरकार के कदम की ही चर्चा करते नजर आया। अस्पताल, चौराहा , गांव से लेकर हर जगह बस इसी की चर्चा रही। दुकानों पर सामान लेने पहुंच रहे लोग भी बात-बात में सेना की कार्रवाई का जिक्र करते देखे। गुरुवार को दिन की गतिविधियों पर भी सबकी नजर रही।

जिला अस्पताल: मरीज ओर चिकित्सक करते रहे ऑपरेशन सिन्दूर की चर्चा जिला अस्पताल मरीजों के इलाज के साथ- साथ ऑपरेशन सिंदूर के लाइव प्रसारण आम से लेकर खास तक सभी लोग कर रहे थे। अस्पताल के चिकित्सक भी इस कार्रवाई से गदगद हैं। अस्पताल के चिकित्सकों ने कहा कि ठीक हुआ अभी और कार्रवाई होनी चाहिए। मरीज भी अपना दर्द भूल चुके थे और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करने में जुटे रहे। जिला अस्पताल के फिजीशियन डॉ रमाशंकर सिंह पूरी तरह से गदगद दिखे। आने वाले मरीजों से मजाकिया अंदाज में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करते नजर आए। कहा कि इतने मिशाइलें गिरने के बाद शरीर में नया जोश आना चाहिए। मरीज झिनकू प्रसाद ने बताया कि सेना की कार्रवाई से कलेजे को ठंडक मिली है। सरकार ने सही समय पर सही फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि पूरे दिन वह टीवी चैनल ही देखते हैं। बालरोग विशेषज्ञ डॉ सुनील कुमार के कक्ष में अपने बच्चे का इलाज कराने के लिए आई प्रीति चौधरी ने बताया कि जबसे सुना है कि पाकिस्तानी आतंकवादियों को मारा गया है तब से दिल को सुकून मिला है। अब आतंकवादियों को मारने के लिए हमारे देश की महिलाएं सक्षम हैं। बैंक चौराहा: आतंक के खिलाफ आगे भी जारी रहे जंग शहर के डाक बंगला के सामने स्थित यादव चाय की दुकान पर वैसे तो पूरे दिन भीड़ रहती है और राजनीतिक चर्चाएं होती रहती हैं। क्योंकि यहां पर विभिन्न दलों के राजनीतिक व्यक्ति बैठते हैं। लेकिन गुरुवार को केवल सेना के कार्रवाई की ही चर्चा सुनने को मिली। धनघटा से शहर में आए लालचन्द्र ने कहा कि भारत ने पूरे विश्व को यह संदेश दिया है कि आतंक का अंत करना ही होगा। जिस तरह से हमारी सेना ने पाकिस्तान के नौ आतंकी अड्डों को बर्बाद किया है उससे हम सभी का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। वहीं बगल में बैठकर चाय पी रहे शहर के रामदरश ने कहा कि कार्रवाई बिल्कुल सही समय पर हुई है। जिस तरह से आतंकियों ने पहलगाम में बर्बता की थी उससे हर कोई आहत था। लेकिन सेना ने उसका बदला ले लिया। वहीं पर मोबाइल में न्यूज चैनल देख रहे अनिल कुमार ने लोगों को पाकिस्तान के रडार को भारतीय सेना के ध्वस्त करने के कार्रवाई की जानकारी दिया तो सभी लोग उछल पड़े। मेंहदावल: आतंक का अंत जरूरी मेंहदावल कस्बे के बहबोलिया मोहल्ले में पाकिस्तान पर किए गए एअर स्ट्राइक पर लोग चर्चा करते नजर आए। चर्चा के दौरान लोगों ने भारतीय सेना के पराक्रम की जमकर सराहना किया। साथ ही पाकिस्तान व पीओके में लगातार हमले जारी रखने की सरकार से मांग की। सरकार द्वारा ऑपरेशन सिंदूर लांच करने की कार्रवाई को ऐतिहासिक बताया। शिव कुमार मिश्र ने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों पर आंतकियों द्वारा धर्म पूछ-पूछकर गोली से छलनी करने वाला जख्म कभी भूलने वाला नही है। पीएम मोदी द्वारा हमले के बाद ही आंतकियों व उनके आकाओं को मिट्टी में मिला देने का संदेश दिया गया था। वह भारतीय सेना ने पाकिस्तान व पीओके में एअर स्ट्राइक कर पूरा कर दिया है। ऑपरेशन सिन्दूर ने पहलगाम में हुए आंतकी हमले का बदला लिया है। अभी आंतकियों का समूल अंत बाकी है। इसी दौरान सुधाकर कसेरा ने कहा कि अभी भारतीय सेना ने पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर का एक झलक दिखाया है। आतंक के आकाओं का खात्मा बाकी है। मनमोहन चतुर्वेदी, यश चतुर्वेदी, दुर्गेश जायसवाल, जगन्नाथ मौर्य, टिंकू, राकेश चौहान, आदित्य ने कहा कि आतंक का अंत जरूरी है। मेंहदावल बाईपास: टीवी से चिपके रहे लोग शहर के मेंहदावल बाईपास पर स्थित ढाबा पर बैठे लोग टीवी पर आ रही न्यूज को देखते रहे। यहां खाना खाने वाले हर व्यक्ति के जुबान पर सेना के शौर्य की चर्चा रही। न्यूज में जैसे ही पाकिस्तान हुई अन्य कार्रवाई की बात आती सभी भारत माता का जयकारा लगाने लग रहे थे। ढाबा संचालक हरिद्वार चौरसिया ने कहा कि सेना की कार्रवाई से हर देशवासी गौरवान्वित है। बुधवार की सुबह से टीवी पर न्यूज चैनल के अलावा कुछ चला ही नहीं है। यहां पर खाना खा रहे मोहम्मद हुसैन ने कहा कि आतंकियों का सही इलाज सेना ने किया है। अभी यह कार्रवाई आगे भी जारी रहनी चाहिए। जब तक आतंकियों का पूरी तरह से सफाया नहीं होता तब तक कार्रवाई जारी रहे। यहीं पर बैठे सुमित, श्रीप्रकाश, खदेरू आदि ने कहा कि इस कार्रवाई ने पूरे विश्व को संदेश दिया है कि आतंक के आकाओं को भारत अब छोड़ेगा नहीं। धनघटा: तहसील में आए फरियादियों और अधिवक्ताओं ने भी सराहा धनघटा तहसील में गुरुवार को हर तरफ सेना के शौर्य की ही चर्चा होती रही। फरियादी, अधिवक्ताओं के बीच यही बात सुनाई पड़ रही थी। हर कोई भारत के इस कदम की सराहना करते नजर आया। अधिवक्ता लालशरण सिंह ने कहा कि सरकार के दृढ़ इच्छा शक्ति और सेना के शौर्य ने पूरे विश्व को संदेश दिया है कि भारत आतंक का अंत करके ही रुकेगा। उन्होंने कहा कि आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई से हर कोई गदगद है। यहीं बैठे अधिवक्ता दिलीप राय ने कहा कि पाकिस्तान का मुंहतोड़ जवाब हमारी सेना दे रही है। अब समय आ गया है कि पाकिस्तान में बैठे आतंक के आकाओं को उनकी सही गति दी जाए। फरियादी सुरेन्द्र, रामकेस, लालमन आदि ने कहा कि देश एकजुट है। सरकार और सेना के साथ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।