Power System Inspection in Sant Kabir Nagar Chief Engineer Reviews Projects and Directs Improvements जल्द पूरा करें निर्माण, जून माह तक चालू होने करने के निर्देश , Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsPower System Inspection in Sant Kabir Nagar Chief Engineer Reviews Projects and Directs Improvements

जल्द पूरा करें निर्माण, जून माह तक चालू होने करने के निर्देश

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में मुख्य अभियंता एसके सरोज ने बिजली व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन पावर हाउस और स्मार्ट मीटर का अवलोकन किया। 10 एमवीए पावर हाउस का कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरFri, 16 May 2025 01:33 PM
share Share
Follow Us on
जल्द पूरा करें निर्माण, जून माह तक चालू होने करने के निर्देश

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले की बिजली व्यवस्था को परखने के लिए मुख्य अभियंता एसके सरोज ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माणधीन पावर हाउस, स्मार्ट मीटर, के साथ बिजली बिल जमा काउंटर के साथ अन्य बिंदुओं पर गहन समीक्षा की। जून माह तक नए पावर हाउस को चालू कराने के निर्देश भी दिया। मुख्य अभियंता एसके सरोज ने मौलाना आजाद इंटर कालेज के पास बन रहे 10 एमवीए की क्षमता वाले पावर हाउस का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिशासी अभियंता राजेश प्रजापति समेत अन्य अधिकारियों से भवन को जल्द पूरा करने के लिए निर्देश दिया। नई लाइन बिछाने के लिए पहल करने का निर्देश दिया।

करीब 7 करोड़ 27 लाख की लागत से यह पावर हाऊस बनाया जा रहा है। यहां पर 5-5 एमवीएम को दो ट्रांसफार्मर को लगाया जाएगा। जिससे लोगों को काफी राहत मिलने लगेगी। इसके बाद वे विधियानी मोहल्ला पहुंचे। वहां पर स्मार्ट मीटर का निरीक्षण किया। उपभोक्ताओं से भी उन्होंने वार्ता की। अधिशासी अभिंयंता कार्यालय में अवर अभियंता, उप खंड अधिकारी, अधिशासी अधिकारी समेत अन्य विभागीय कर्मियों के साथ बैठक की। उन्होंने बकाया बिल को जमा कराने, तकनीकि समस्याओं को सुधारने, बिजनेस प्लान समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने सभी से कहा कि हर हाल में उपभोक्ता के घर पर पहुंच कर बिल को निकाला जाय। जिन उपभोक्ताओं के बिल बकाए हैं उन्हें जमा कराने के लिए कहा। जो बड़े बकाएदार हैं उनकी लाइन को काटने समेत अन्य निर्देश दिया। इस मौके पर अधीक्षण अभियंता संजय सिंह, रमेश प्रजापति, अमित सिंह समेत अन्य विभागीय कर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।