Special Training for Police Recruits in Sant Kabir Nagar Forensic Science Cyber Crime Included फोरेंसिक साइंस और साइबर क्राइम में रिक्रूट किए जाएंगे दक्ष, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsSpecial Training for Police Recruits in Sant Kabir Nagar Forensic Science Cyber Crime Included

फोरेंसिक साइंस और साइबर क्राइम में रिक्रूट किए जाएंगे दक्ष

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में प्रदेश में सिपाही पद पर भर्ती हुए रिक्रूटों

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSat, 17 May 2025 01:20 PM
share Share
Follow Us on
फोरेंसिक साइंस और साइबर क्राइम में रिक्रूट किए जाएंगे दक्ष

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में प्रदेश में सिपाही पद पर भर्ती हुए रिक्रूटों को फोरेंसिक साइंस, साइबर क्राइम और अभियोजन का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसे स्पेशल ट्रेनिंग में जोड़ा गया है। इसके लिए लखनऊ ट्रेनिंग सेंटर में टेक्निकल एक्सपर्ट ट्रेंड किए जा रहे हैं। आरटीसी छह महीने की बजाय अब नौ महीने की होगी। शारीरिक प्रशिक्षण में भी बदलाव हुआ है। रिक्रूटों की स्मार्ट क्लास भी चलेगी। बस्ती परिक्षेत्र के तीनों जनपदों में 800 रिक्रूटों की आरटीसी चलेगी। प्रदेश में 60,244 पुलिस कर्मियों की भर्ती हुई है। कांस्टेबल पद पर भर्ती हुए रिक्रूटों को आधारभूत प्रशिक्षण दिए जाने के लिए प्रशिक्षण संस्थानों, आरटीसी में उपलब्ध व्यवस्थाएं आंकी गई हैं।

जहां जो कमियां मिलीं, उसे दूर करके व्यवस्था सुदृढ़ की गई है। प्रशिक्षण में काफी बदलाव किया गया है। एक महीने की जेटीसी होगी। डीजी ट्रेनिंग त्रिलोत्मा वर्मा के जरिए लखनऊ में बुधवार को की गई बैठक से लौटे नोडल अफसर एएसपी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि रिक्रूटों की छह महीने तक चलने वाली आरटीसी अब नौ महीने की होगी। रिक्रूटों को फोरेसिंक सांइस, साइबर क्राइम, अभियोजन की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए टेक्निकल एक्सपर्ट ट्रेंड किए जा रहे हैं। ट्रेडीशनल ट्रेनिंग में परिवर्तन करके इस बार रिक्रूटों को स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी। शारीरिक प्रशिक्षण में भी बदलाव किया गया है। मानव व्यवहार को भी प्रशिक्षण में जोड़ा गया है। डिजिटल कर्मयोगी से भी तमाम कोर्स लिया जा रहा है। रिक्रूटों की स्मार्ट क्लास में पढ़ाई होगी। बस्ती परिक्षेत्र के संतकबीरनगर में 316 पुरुष रिक्रूट और 79 महिला रिक्रूटों को एक महीने की जेटीसी होगी। जबकि संतकबीरनगर में 300 रिक्रूटों की आरटीसी चलेगी। बस्ती जिले में 200 रिक्रूट और सिद्धार्थनगर में 300 रिक्रूट आरटीसी का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। आरटीसी प्रभारी इंस्पेक्टर रैंक के होंगे। जबकि इनडोर और आउटडोर प्रशिक्षण के प्रभारी सब इंस्पेक्टर रैंक के नियुक्त किए जाएंगे। रिक्रूटों की एक महीने की जेटीसी 17 जून 2025 से और आरटीसी 21 जुलाई से शुरू होना प्रस्तावित है। एएसपी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि जिले की पुलिस लाइंस की आरटीसी में 300 रिक्रूटों को प्रशिक्षण दिया जाना प्रस्तावित है। आरटीसी प्रभारी पद पर इंसपेक्टर रैंक के कर्मी की तैनाती कराने के अलावा स्मार्ट क्लास की व्यवस्था कराए जाने का निर्देश आरआई को दिया गया है। इस बार रिक्रूटों को हाइटेक पुलिसिंग के लिए दक्ष किए जाने की तैयारी है। डीआईजी दिनेश कुमार पी ने बताया कि रिक्रूटों को प्रशिक्षण दिलाए जाने की तैयारी परिक्षेत्र के संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर और बस्ती जनपद के प्रशिक्षण केंद्रों पर की गई है। इसमें जो भी कमियां रह गईं, उसे समय रहते सुदृढ़ किए जाने के निर्देश संबंधित को दिए गए हैं। इस बार रिक्रूटों के प्रशिक्षण में बदलाव हुआ है। अब आरटीसी 09 महीने की होगी। रिक्रूट साइबर अपराध, फोरेंसिक साइंस के साथ-साथ अभियोजन का भी प्रशिक्षण प्राप्त करेगें। इसे स्पेशल ट्रेनिंग में जोड़ा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।