शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म, गर्भपात कराने का भी आरोप
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में एक युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। जब युवती गर्भवती हुई, तो आरोपी युवक ने उसे दवा पिला कर गर्भपात करा दिया। शादी करने से इनकार कर दिया गया, जिसके बाद...

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल क्षेत्र की रहने वाली एक युवती से पड़ोस के गांव के एक युवक ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। आरोप है कि गर्भ ठहरने पर आरोपी युवक ने अपने मां-बाप के साथ मिलकर दवा पिला उसका गर्भपात भी करा दिया। 10 मई की तिथि बता कर ब्याह रचाने का भरोसा दिया और 04 मई को उसे अपने घर ले जाकर रखा। तीसरे दिन उसे घर से खदेड़ दिया और अब शादी करने से इनकार कर दिया। परेशान पीड़िता ने अपने पिता के साथ गुरुवार को पुलिस कार्यालय पहुंची। एएसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।
पीड़ित 20 वर्षीय युवती का आरोप है कि है कि पड़ोस के गांव का रहने वाला युवक उसे शादी का झांसा देकर अवैध संबंध बनाया। युवक उससे फोन पर बात करता था। जब वह गर्भवती हो गई तो उसे अपने घर ले गया। आरोपी युवक अपने मां-बाप से मिलकर उसे दवा पिला कर उसका गर्भपात करा दिए। भरोसा दिया कि शादी 10 मई 2025 को करेंगे। लोक, लज्जा की वजह से उसने किसी को नहीं बताया। जब शादी का दिन नजदीक आया, तब उसने सारी बात अपने घर वालों को बताई। उसके घर वाले भी शादी करने को राजी हो गए। 04 मई 2025 की रात साढ़े नौ बजे आरोपी युवक उसके घर आया और उससे जबरिया शारीरिक संबंध बनाया। जब उसने विरोध किया तो शादी करने की बात करके उसे मना लिया। 05 मई 2025 को युवक उसे लेकर अपने घर गया। तीन दिन तक अपने घर पर उसे रखे रहा, लेकिन उसके बाद युवक और उसके मां-बाप ने अपने घर से खदेड़ दिया। जैसे ही वह अपने घर पहुंची तो उसके पिता मिले तो उन्हें सारी बात बताई। पिता उसे लेकर युवक के घर गए और बातचीत की। आरोप है कि युवक और उसके मां-बाप ने शादी करने से साफ मना कर दिया। उसके पिता को गाली गलौज, धमकी देते हुए अपमानित करके घर से भगा दिया। उसके बाद पीड़िता ने घटना की सूचना थाने पर दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मजबूर होकर पीड़िता अपने पिता के साथ पुलिस कार्यालय पहुंची और एएसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। एएसपी सुशील कुमार सिंह ने कहा कि मेंहदावल क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पीड़ित युवती ने प्रार्थना पत्र देकर शादी का झांसा देकर पड़ोस के गांव के युवक पर दुष्कर्म करने और गर्भ ठहरने पर दवा पिलाकर गर्भपात करा देने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं शादी करने से इनकार कर दिया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसओ मेंहदावल को जांच कर कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।