Court Orders Action Against Assault and Robbery in Banda मारपीट के मामले में न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsCourt Orders Action Against Assault and Robbery in Banda

मारपीट के मामले में न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज

Shahjahnpur News - बंडा में एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि उसके घर में घुसकर मारपीट की गई और पैसे लूट लिए गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंततः न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 1 May 2025 01:04 AM
share Share
Follow Us on
मारपीट के मामले में न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज

बंडा। घर में घुसकर मारपीट करने सहित विभन्न आरोपों में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है। क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने पीटने, पैसे लूट लेने व घर में रखा सामान तहस नहस करने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन बंडा पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी। जिसके बाद पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के गांव इंदलपुर निवासी हिमालय ने न्यायालय में गुहार लगाकर बताया था कि, बीस फरवरी को शाम लगभग साढ़े पांच बजे वह घर के बाहर बैठा था।

उसी समय गांव निवासी नरेंद्र, मानपुर पिपरिया निवासी ब्रजेश, जिगनिया मुन्जप्ता निवासी संतोष, बाबूराम अपने हाथों में लाठी डंडे लेकर उसके घर के बाहर आ गये। और गाली-गलौज करने लगे। तथा उसके घर के अंदर घुस गये और उसे मारा-पीटा, उसकी जेब में रखे चौबीस हजार रुपए लूट लिये। शोर सुनकर उसके परिजन व आस-पड़ोस के लोग आ गए, जिसके बाद उक्त लोग उसके घर में रखा सामान तोड फोड़ कर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पीड़ित ने घटना की सूचना उसी दिन बंडा थाना में दी। लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी। न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।