DM Dharmendra Pratap Singh Enforces Suspension Guidelines in Basic Education Department बेसिक शिक्षा विभाग में निलंबन के खेल पर डीएम ने लगाया अंकुश, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsDM Dharmendra Pratap Singh Enforces Suspension Guidelines in Basic Education Department

बेसिक शिक्षा विभाग में निलंबन के खेल पर डीएम ने लगाया अंकुश

Shahjahnpur News - डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के निलंबन पर रोक लगा दी है। अब बीएसए केवल उनकी अनुमति से ही किसी शिक्षक को निलंबित कर सकेंगे। हाल ही में हुई छापेमारी में निलंबन और बहाली...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 10 April 2025 09:05 PM
share Share
Follow Us on
बेसिक शिक्षा विभाग में निलंबन के खेल पर डीएम ने लगाया अंकुश

बेसिक शिक्षा विभाग में निलंबन और बहाली के खेल पर डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने अंकुश लगा दिया है। अब बीएसए किसी भी शिक्षक निलंबन नहीं कर सकेंगी। जरूरी होने पर डीएम की अनुमति पर ही किसी का निलंबन किया जाएगा। पिछले दिनों डीएम ने बेसिक शिक्षा विभाग के आफिस में छापेमारी की थी। इस दौरान निलंबन और बहाली का खेल पकड़ में आया था। डीएम ने सौ पन्नों की एक फाइल जब्त कर उसकी जांच मनरेगा डीसी से कराई थी। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद डीएम ने समीक्षा की, इसके बाद गुरुवार को डीएम ने बीएसए को तलब किया। शिक्षक संगठनों के लोगों को भी बुलाया। बैठक की शुरुआत में ही डीएम ने शिक्षकों की समस्याओं को एक एक करके पूछा। शिक्षक संगठनों ने बीएसए कार्यालय के बाबू तथा कार्यालय की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए समस्याओं की झड़ी लगा दी। शिक्षक संगठन के पदाधिकारी रत्नाकर दीक्षित ने शिक्षकों की समस्या को रखते हुए कहा कि छोटी से बात को लेकर शिक्षकों का निलंबन कर दिया जाता है तथा महिला शिक्षकों के सीसीएल अवकाश पर कई दिनों तक रोक कर परेशान किया जाता है, जिस पर डीएम ने बीएसए से सवाल किया तो बीएसए ने संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं दिया, इस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए बीएसए से कहा कि बिना उनकी अनुमति से किसी भी शिक्षक को निलंबित नहीं किया जाएगा। बड़े मामलों में उनकी सहमति से शिक्षकों का निलंबन होगा, इसके साथ सीसीएल अवकाश को तय समय में अप्रूव करने को कहा। शिक्षकों की वेतन रोकने तथा अन्य शिकायतों पर डीएम ने सभी शिक्षकों के तत्काल वेतन निकलवाने के निर्देश दिए। अन्य कई शिक्षकों ने समस्याओं के बारे में बताया तो डीएम ने उन सभी समस्याओं के निराकरण करने को कहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।