131 पंचायत सहायक अनुपस्थित, मानदेय काटा जाएगा
Shahjahnpur News - डीएम की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। पीएम सूर्य घर योजना के तहत आवेदन बढ़ाने के निर्देश दिए गए। गांवों में विशेष कैंप लगाकर आवेदन लिए जाएंगे। अनुपस्थित पंचायत सहायकों के मानदेय...

डीएम की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की गई।डीएम ने पीएम सूर्य घर योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि अधिक से अधिक लोगों के आवेदन कराए जाएं। मॉडल गांवों में विशेष कैंप लगाकर पात्र लोगों के आवेदन किए जाएं। जिस गांव में सबसे अधिक आवास स्वीकृत हुए हैं, वहां जनपद स्तरीय अधिकारी सर्वे कराएं। दूसरे नंबर पर सबसे अधिक आवेदन वाले गांव में संबंधित एसडीएमों और बाकी गांवों में बीडीओ सर्वे कराना सुनिश्चित करें। 8 अप्रैल को 131 पंचायत सहायक अनुपस्थित पाए गए, जिस पर डीएम ने उनके मानदेय काटने के निर्देश दिए। में सफाई कर्मियों द्वारा स्वयं सफाई की जाए, यदि किसी अन्य व्यक्ति से सफाई कराई जाती है, तो संबंधित कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि फैमिली आईडी बनाने की प्रगति 50 प्रतिशत से कम नहीं होनी चाहिए। निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की नियमित जांच के लिए टीमें सक्रिय रहें और इसकी रिपोर्ट समय-समय पर प्रस्तुत करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।