Fire Destroys Wheat Crop in Mallahpur Due to HT Line Sparking तारों के टकराने से निकली चिंगारी से 18 बीघा गेहूं की फसल राख, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsFire Destroys Wheat Crop in Mallahpur Due to HT Line Sparking

तारों के टकराने से निकली चिंगारी से 18 बीघा गेहूं की फसल राख

Shahjahnpur News - खुटार-खीरी सीमा पर लक्ष्मीपुर के मजरा मल्लहपुर में एचटी लाइन में स्पार्किंग से चिंगारी गेहूं के खेत में गिर गई, जिससे आग लग गई। किसान और ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिए प्रयास किए, लेकिन तीन एकड़ फसल...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरWed, 9 April 2025 03:19 AM
share Share
Follow Us on
 तारों के टकराने से निकली चिंगारी से 18 बीघा गेहूं की फसल राख

खुटार, संवाददाता। खुटार-खीरी सीमा के बीच ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर के मजरा मल्लहपुर में मंगलवार सुबह एचटी लाइन में तारों में स्पार्किंग होने के चलते निकली चिंगारी गेहूं के खेत में गिर गई। इससे चिंगारी ने खेत में तैयार खड़ी गेहूं की फसल को पकड़ लिया और आग का रूप धारण कर लिया। तेज गर्मी के कारण आग फैलती चली गई और तेज लपटें उठने पर पीड़ित किसान के साथ ही तमाम लोग आग बुझाने को दौड़ पड़े। किसानों ने ट्रैक्टर से स्प्रे मशीन से पानी का छिड़काव, पेड़ की टहनियों, मिट्टी और ट्रैक्टर में हैरो लगाकर खेत की जुताई करना शुरू कर दिया।किसानों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन करीब तीन एकड़ गेहूं की फसल राख हो गई। पीड़ित किसान खेत में जली फसल को देखकर रोता बिलखता रहा। पीड़ित ने प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की है। जनपद लखीमपुर खीरी के थाना मोहम्मदी के गांव मूड़ा निजाम निवासी रामऔतार कुशवाहा का खेत खुटार की ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर के मजरा मल्लहपुर में है। उन्होंने खेत में गेहूं की फसल कर रखी थी। जो पूरी तरह से पक चुकी थी और कटने की कगार पर थी। उनके खेत से एचटी लाइन गुजरी है। मंगलवार सुबह तकरीबन साढ़े आठ बजे एचटी लाइन में तारों में स्पार्किंग हो गई। तारों से निकली चिंगारी खेत में खड़ी गेहूं की फसल में छू गई और आग का रूप ले लिया। इस बीच लोगों ने खेत में लगी आग की सूचना रामऔतार कुशवाहा को दी। जानकारी मिलते ही वह अपने परिवार और गांव के अन्य लोगों के साथ खेत पर पहुंचे। साथ ही गांव सिकंदरपुर, कैहमारिया, मल्लहपुर, मूड़ा निजाम आदि गांव से लोग पहुंच गए और ट्रैक्टर से स्प्रे मशीन से पानी का छिड़काव, हैरो से जुताई, पेड़ो की टहनियों और मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास करते रहे। लेकिन आग तेज गर्मी के चलते बढ़ती चली गई। लोगों के अथक प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन आग की चपेट में आकर तीन एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। जो सवा लाख रुपये का नुकसान होने की आशंका जताई गई है। उधर, लोगों के मुताबिक, इस मामले की सूचना पुलिस, फील्ड यूनिट टीम और बिजली विभाग को दी गई थी। इसके बावजूद जिम्मेदारों ने कोई ध्यान नहीं दिया और गेहूं की फसल जल गई। इससे किसान रामऔतार कुशवाहा का काफी नुकसान हो गया है। पीड़ित ने प्रशासन से मुआवजा की गुहार लगाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।