Hindu Groups Protest Over Land Dispute at Historical Site in Nigohi एक पक्ष से वार्ता करने पर विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता नाराज, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsHindu Groups Protest Over Land Dispute at Historical Site in Nigohi

एक पक्ष से वार्ता करने पर विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता नाराज

Shahjahnpur News - निगोही में वाराहराना विवाद के चलते विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता थाने पहुंचे। उन्होंने एसडीएम और सीओ को ज्ञापन देकर ऐतिहासिक स्थल की जमीन खाली कराने और कब्जा करने वालों पर कार्रवाई की...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 23 March 2025 03:36 PM
share Share
Follow Us on
एक पक्ष से वार्ता करने पर विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता नाराज

निगोही। वाराहराना विवाद के मामले में एक पक्ष से वार्ता करने पर विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता नाराज हो गए। ब्लाक में एकत्र होने के बाद जुलूस के रूप में थाने पहुंचे। एसडीएम और सीओ को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की। पूर्वजों के अनुसार निगोही के वाराहराना मोहल्ले में वारह वीरो की समाधि है, यहां हर वर्ष मेला लगता है। इलाके के हजारों लोग आज भी मेले में मां दुर्गा की पूजा आराधना के बाद यहां प्रसाद चढ़ाने आते है। इस ऐतिहासिक स्थल की जमीन पर कब्जा कर कुछ लोग वाउन्ड्री बनाकर गेट लगाने का प्रयास कर रहे थे। 16 फरवरी को विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सर्वेश त्रिपाठी के नेंतत्व में विरोध दर्ज करा काम बंद करा दिया था। पुलिस ने कल शाम एक पक्ष को वार्ता के लिए बुलाया था। विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओ को जब इस बात की जानकारी हुई, तो आज सैकड़ौ की तादात में कार्यकर्ता थाने पहुंच गए। एसडीएम और सीओ के सामने हुई वार्ता में कार्यकर्ताओं ने चार मांग रखी। जिनमें वाराहराना के पास स्थित सरकारी जमीन खाली कराने, यहां लगने बाली मीना बाजार बंद कराने, ऐताहासिक स्थल पर कब्जा करने बाले हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर कार्यवाही करने की मांग की गई। इस अवसर पर राजकुमार सिंह, कौशल सिंह, प्रिंस गौड़, अजीत सिह, आकाश तिवारी, दीपक, शिवहरि, छत्रपाल, रनधीर सिंह, शोविन्दर सिंह, अमित वर्मा, सुधांशू विश्वकर्मा, सुनील शर्मा, श्याम कुमार दुवे, वीरेन्द मिश्रा, राजू सक्सेना, कार्तिक वर्मा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता साथ रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।