ईओ के अभद्रता से अधिवक्ताओं में नाराजगी, पालिका में किया प्रदर्शन
Shahjahnpur News - जलालाबाद में अधिवक्ताओं ने नगर पालिका ईओ एचएन उपाध्याय के खिलाफ हंगामा किया। अधिवक्ता अंकित शुक्ला के साथ अभद्रता और धमकी देने पर अन्य अधिवक्ताओं ने नगर पालिका पहुंचकर नारेबाजी की। ईओ ने खुद को कमरे...

जलालाबाद, संवाददाता। नगर पालिका ईओ द्वारा अधिवक्ताओं से अभद्रता करने के मामलेे में नाराज अधिवक्ताओं ने हंगामा करते हुए नारेबाजी की। शुक्रवार दोपहर को नगर पालिका परिषद में उस समय हंगामा हो गया, जब एक पीड़ित की समस्या के सम्बन्ध में अधिवक्ता अंकित शुक्ला नगर पालिका कार्यालय पहुंचे, जहाँ ईओ एचएन उपाध्याय द्वारा अधिवक्ता से अभद्र भाषा में बात की गई और देख लेने की धमकी दी गई। जैसे ही यह जानकारी अन्य अधिवक्ताओं को हुई तो सभी अधिवक्ता एकत्र होकर नगर पालिका पहुंच गये। ईओ के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। अधिवक्ताओं को उग्र होता देख ईओ ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। मामले को बढ़ता देख चेयरमेन शकील अहमद नगर पालिका पहुंचे, और बमुश्किल अधिवक्ताओं को शांत कराया। तथा उनकी समस्या को सुना, लेकिन कोई हल नही निकल सका। अधिवक्ताओं ने कहा कि ईओ के खिलाफ कार्यवाई कराने के लिए बार संघ के कार्यालय में सभी अधिवक्ता आगे की रणनीति तैयार करेंगे। पीड़ित ने बताया की नगर पालिका का कर्मचारी जीशान नगर पालिका में दुकान दर्ज करने के नाम पर उगाही करते हैं। जब वह शुक्रवार को नगर पालिका परिषद में टैक्स जमा करने गया, तो ईओ ने उसको भगा दिया, ऐसा पीड़ित ने आराेप लगाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।