NEET Exam Conducted Peacefully in Shahjahanpur DM Inspects Centers डीएम ने प्रशासनिक अमला के साथ परीक्षा केंद्रों पर परखीं व्यवस्थाएं, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsNEET Exam Conducted Peacefully in Shahjahanpur DM Inspects Centers

डीएम ने प्रशासनिक अमला के साथ परीक्षा केंद्रों पर परखीं व्यवस्थाएं

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) का आयोजन शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से हुआ। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था,...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 5 May 2025 12:22 AM
share Share
Follow Us on
डीएम ने प्रशासनिक अमला के साथ परीक्षा केंद्रों पर परखीं व्यवस्थाएं

शाहजहांपुर,संवाददाता। जिले के छह परीक्षा केंद्रों पर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा नीट का आयोजन शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ। परीक्षा के दौरान डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने एडीएम प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय व सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार के साथराजकीय इंटर कॉलेज सहित विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण किया। डीएम ने निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, प्रवेश निकास प्रक्रिया, सीसीटीवी निगरानी, स्वच्छता, पेयजल, बायोमेट्रिक उपस्थिति सहित अन्य सुविधाओं की गहनता से जांच की। जोकि पूर्णतः संतोषजनक पाई। परीक्षा को निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय कैन्ट को नोडल केंद्र बनाया गया था।

प्रत्येक केंद्र पर एक पर्यवेक्षक तैनाती की रही। परीक्षार्थियों की सुविधा और परीक्षा गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए केंद्रों पर मोबाइल, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रयोग प्रतिबंधित रहा तथा परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में की गई। 2991 परीक्षार्थियों के पंजीकरण में 64 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। केंद्रों पर नामित स्टेटिक मजिस्ट्रेट भ्रमणशील रहे और 500 मीटर की परिधि में फोटो कॉपी दुकानें, साइबर कैफे इत्यादि बंद रखे गए। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय कैंट प्रथम, पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय कैंट ओसीएफ द्वितीय, पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज, जीएफ कॉलेज, इस्लामिया इंटर कॉलेज, एसएस कॉलेज में संपन्न हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।