Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsPower Outage in Nigohi Affects 2000 Homes After Storm Damage
निगोही में दो हजार घरों की बिजली गुल रही
Shahjahnpur News - बुधवार रात आंधी के चलते निगोही में बिजली की लाइन टूट गई, जिससे दो हजार घरों की बिजली गुल हो गई। इससे लोगों को पानी के लिए भी तरसना पड़ा। गुरुवार सुबह तीन बजे नगर की बिजली बहाल की गई, जबकि ग्रामीण...
Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 10 April 2025 09:16 PM

बिजली लाइन का तार टूट जाने से निगोही के दो हजार घरों की बिजली गुल रही। बुधवार देर रात आंधी आ जाने से निगोही की बिजली व्यवस्था गड़बड़ा गई। बिजली न आने से इलेक्ट्रानिक उपकरण बंद हो गए। लोगों को एक-एक बूंद पानी के लिए तरसना पड़ा। गुरुवार तीन बजे सबसे पहले निगोही नगर की बिजली सही हुई। इसके बाद ग्रामीण एरिया की विद्युत लाइन सुचारू की गई। जेई सुरेश कुमार ने वताया कि बुधवार रात आंधी आने की वजह से चिनौर के पास लाइन खराब हो गई थी। निगोही टाउन की बिजली सही करा दी गई है। अब ग्रामीण एरिया की विद्युत लाइन सुचारू कराने का प्रयास किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।