कलान में बिजली कटौती उबले लोग
Shahjahnpur News - कलान इलाके में दिन के समय बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान हैं। भीषण गर्मी में छोटे बच्चे व्याकुल हैं। विभाग सही जानकारी नहीं दे रहा है और लाइन मेंटेनेंस का समय भी निकल चुका है। सोमवार को सुबह से शाम तक...

कलान, संवाददाता। कलान इलाके में दिन की बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान हैं।भीषण गर्मी में बगैर बिजली के छोटे बच्चे व्याकुल हो रहें हैं। विभाग के अधिकारी उपभोक्ताओं को सही से जानकारी नहीं दे रहे हैं।लाइन मेंटीनेंशन का समय भी निकल गया है।कलान नगर से देहात तक दिन की बिजली कटौती हो रही है।पूरे दिन बिजली गायब रहने से छोटे मकानों में रहने वाले परिवार के लोग बच्चे परेशान हो रहे हैं।पानी की भी समस्या हो जाती है।सोमवार को सुबह से लेकर शाम तक बिजली कटौती बनी रही।शाम 6 बजे बिजली सप्लाई आई तब कहीं जाकर लोगों को राहत मिली।उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली विभाग ने उसावां कलान लाइन पर 16 अप्रेल मेंटीनेशन होने का समय दिया था।इसके बाद भी दिन की बिजली कटौती हो रही है।एसएसओ मुन्ना यादव ने बताया कि कलान उसवां लाइन पर तार बदले जा रहे हैं।इसलिए दिन में सप्लाई बंद रहती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।