जिले के कई इलाकों की आपूर्ति 18 घंटे तक रही बंद
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में शुक्रवार रात आई तेज आंधी से बिजली व्यवस्था प्रभावित हुई, जिससे 18 घंटे तक कई इलाकों में बिजली नहीं आई। 100 से अधिक बिजली पोल टूट गए और जलालाबाद डिवीजन के करीब 20,000 उपभोक्ताओं को 24...

शाहजहांपुर, संवाददाता। जिले में शुक्रवार रात आई आंधी से बिजली व्यवस्था चरमरा गई। जिले के कई इलाकों में 18 घंटे तक बिजली नहीं आई। ग्रामीण इलाकों में 100 से अधिक पोल टूट गए। वहीं, कई जगह तारों पर पेड़ गिर गए। महानगर के विद्युत उपकेंद्र की 33 केवी लाइन ब्रेकडाउन में रहीं। इस कारण शनिवार सुबह तक बिजली सप्लाई बहाल हो सकी। सबसे ज्यादा दिक्कत जलालाबाद डिवीजन से जुड़े लोगों को हुआ। शुक्रवार रात से लेकर शनिवार दोपहर बाद तक करीब 20 हजार उपभोक्ताओं की बिजली सप्लाई 24 घंटे तक बंद रही। आंधी की वजह से आम की फसल को अधिक नुकसान हुआ है। वहीं, होने से गेहूं की फसल भीग गई। तेज आंधी से कुछ ही घंटों में बिजली के सैकड़ों पोल टूट गए, जिससे जिले के कई इलाकों की बिजली व्यवस्था 18 घंटे तक चौपट रही। शुक्रवार देर रात आई तेज आंधी में कई पेड़ टूटकर लाइन पर गिर गए, जिससे बिजली निगम को बड़ा नुकसान हुआ है। बिजली निगम के अधिकारियों की मानें तो जिले में हर एक विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र में पोल टूटे हैं। ग्रामीण इलाकों में 100 से अधिक पोल टूटने की बात कही गई है। आंधी में पोल टूटने से शहर से लेकर गांव तक बिजली सप्लाई बंद रही। पूरे शहर के विद्युत उपकेंद्र की 33 केवी लाइन ब्रेकडाउन में रहीं, इस कारण शनिवार सुबह तक बिजली सप्लाई बहाल हो पाई, वहीं ग्रामीण इलाकों में अधिक पोल टूटने से कई लाइन बंद रहीं, जिससे लोगों को रात भर अंधेरे में रहना पड़ा तथा कई जगह 12 घंटे के बाद भी बिजली के दर्शन नहीं हो सके। पूरी रात लोग गर्मी में परेशान रहे। शहरी क्षेत्र में रात में लाइन को अटेंड करने के लिए कर्मियों को लगाया गया, वहीं ग्रामीण इलाकों में संसाधनों के अभाव में सुबह कार्य शुरू हो पाया। ग्रामीण इलाकों में सबसे ज्यादा नुकसान जलालाबाद डिवीजन में हुआ, जहां शुक्रवार रात से लेकर शनिवार दोपहर बाद तक करीब 20 हजार उपभोक्ताओं की बिजली सप्लाई 24 घंटे तक बंद रही। शनिवार को बिजली सप्लाई शुरू न होने पर नाराज लोगों ने विद्युत उपकेंद्र में नाराजगी जताते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। वहीं कई जगह हो रहे कार्य को लेकर विद्युत निगम के अधिकारी नजर जमाए रहे। वाईबाग डिवीजन के एक्सईएन दुर्गेश यादव ने बादशाहनगर, चिनौर, सुहेली आदि कई क्षेत्रों में निरीक्षण कर कार्य को तेज कराने के निर्देश दिए। वहीं जलालाबाद डिवीजन के एक्सईएन मुदित सोनकर ने कई क्षेत्रों का निरीक्षण कर नुकसान की आंकलन कर जांच रिपोर्ट तैयार की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।