साहित्यकार अलंकरण,कवि सम्मेलन और पुस्तक विमोचन समारोह सम्पन्न
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में अखिल भारतीय काव्यधारा रामपुर की ओर से कवि सम्मेलन और साहित्यकार अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कवयित्री सरिता बाजपेई ने की। मुख्य अतिथियों ने मां शारदे के चित्र पर...

शाहजहांपुर, संवाददाता। अखिल भारतीय काव्यधारा रामपुर की इकाई ओर से श्री चेतराम मानव सुधार संस्थान जूनियर हाईस्कूल के सभागार में कवि सम्मेलन , साहित्यकार अलंकरण समारोह एवं सजल स्वर्णाक्षरा साझा काव्य संकलन का विमोचन समारोह कवि महेंद्रपाल सिंह मधुप, कवि डा. प्रदीप वैरागी के संयुक्त संयोजन में सम्पन्न हुआ। शुभारंभ कवयित्री सरिता बाजपेई ने सरस्वती वंदना से किया।संचालन पीलीभीत के कवि सत्यपाल सिंह सजग ने किया।राष्ट्रीय कवि जितेन्द्र कमल आनंद की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन मुख्य अतिथि रणधीर प्रसाद गौड़,बलवीर सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र कमल आनंद, डा . महेश मधुकर, शिवकुमार चंदन ,डा. सरिता बाजपेई , ऊषा देवी यादव आदि ने मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
आभार महेंद्रपाल सिंह मधुप ने किया। कार्यक्रम में बरेली से कवि रणधीर प्रसाद गौड़, डा.महेश मधुकर, उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट, राजबाला धैर्य, किरन प्रजापति दिलवारी,शाहजहांपुर से नीलम सिंह, डा .सरिता वाजपेई, विनीता चौरासिया आदि ने काव्यपाठ किया। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा सजल स्वर्णाक्षरा साझा काव्य संकलन का विमोचन किया गया। कार्यक्रम के उपरांत सभी कवियों को अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न, शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।