Truck and Pickup Collision on Highway Causes Injuries and Traffic Jam ट्रक और पिकअप में आमने-सामने से टक्कर, हाईवे पर लगा जाम, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsTruck and Pickup Collision on Highway Causes Injuries and Traffic Jam

ट्रक और पिकअप में आमने-सामने से टक्कर, हाईवे पर लगा जाम

Shahjahnpur News - तिलहर में हाईवे पर ट्रक और पिकअप की टक्कर हो गई, जिससे पिकअप पलट गई और दोनों चालक घायल हो गए। घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से एक घंटे बाद वाहनों को हटाया। तहरीर आने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 14 April 2025 12:21 AM
share Share
Follow Us on
ट्रक और पिकअप में आमने-सामने से टक्कर, हाईवे पर लगा जाम

तिलहर, संवाददाता। हाईवे पर ट्रक और पिकअप की आमने-सामने अभी टक्कर में पिकअप हाईवे पर पलट गई। दोनों गाड़ियों के चालक घायल हो गए। वहीं हाईवे पर लंबा जाम लग गया। जैतीपुर के खेड़ाबझेडा़ गांव निवासी आयुष ने बताया कि रविवार की सुबह बरेली से नमकीन लेकर वह पिकअप से मैगलगंज जा रहे थे। तभी उल्टी दिशा से गेहूं से भरे आ रहे ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी जिससे पिकअप हाईवे पर पलट गई। टक्कर के बाद तमाम लोग आ गए उन्होंने पिकअप चालक आयुष तथा ट्रक चालक थाना कांट के गांव ददरौल निवासी संदीप को बाहर निकाला। हाईवे पर वाहनों के क्षतिग्रस्त होने से बरेली से शाहजहांपुर जाने वाले मार्ग पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की सहायता से वाहनों को लगभग 1 घंटे बाद हाईवे से हटवाया इसके बाद ही जाम खुल सका। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।