व्हाट्सएप स्टेटस पर नाजायज असलाह के साथ फोटो वायरल
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर के मोहल्ला नई बस्ती रेती के एक युवक ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर नाजायज असलाह के साथ फोटो डाला, जिसमें गालियां लिखी थीं। पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया लेकिन बाद में बिना कार्रवाई के छोड़...

शाहजहांपुर के रामचंद्र मिशन क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती रेती निवासी एक युवक के व्हाट्सएप स्टेटस पर नाजायज असलाह के साथ फोटो वायरल हुआ है। पुलिस आरोपी को थाने ले आई। बाद में बिना कोई कार्रवाई कर आरोपी को छोड़ दिया गया। थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती रेती निवासी एक युवक ने व्हाट्सएप स्टेटस पर नाजायज असलाह के साथ फोटो डाल दिया था। फोटो कैप्शन में गालियां लिखी हुईं थीं। सूचना पर आरसी मिशन थाने में तैनात एक सिपाही आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पूछताछ में उसने बताया कि किसी के मोबाइल से स्क्रीनशाट लेकर फोटो स्टेटस पर लगा लिया था। नाजायज असलाह के साथ फोटो वायरल होने के बाद भी पुलिस ने मामले में न तो एफआईआर दर्ज की और न ही आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की। एसएसआई सुंदरलाल वर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी उन्हें नहीं है। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।