चैकिंग के दौरान 12 ई-रिक्शाओं को किया सीज
Shamli News - बुधवार को एआरटीओ रोहित राजपूत ने अवैध ई-रिक्शाओं पर कार्यवाही करते हुए 12 ई-रिक्शाओं को सीज किया और 15 चालान काटे। यह कार्रवाई विजय चौक, एसटी तिराहा, कैराना रोड, दिल्ली रोड और गुरूद्वारा तिराहा जैसे...

बुधवार को एआरटीओ द्वारा अवैध रूप से चल रही ई-रिक्शाओं पर कार्यवाही करते हुए 12 को सीज कर दिया गया। इस दौरान अनेकों स्थानों पर कार्यवाही करते हुए 15 ई-रिक्शाओं के चालान भी काटे गए। बुधवार को एआरटीओ रोहित राजपूत ने शासन के निर्देश पर जिलेभर में अवैध रूप से दौड रही ई-रिक्शाओं पर कार्यवाही की। उन्होने शहर के विजय चौक, एसटी तिराहा, कैराना रोड, दिल्ली रोड, गुरूद्वारा तिराहा आदि स्थानों पर अवैध ई-रिक्शाओं के खिलाफ सघन चैकिंग अभियान चलाया। एआरटीओ द्वारा चलाये गए चैकिंग अभियान में 15 ई-रिक्शाओं के यातायात के नियमों का पालन न करने पर चालान काटे गए, जबकि 12 ऐसी ई-रिक्शाओं को सीज कर दिया गया, जिसके पास न तो कोई कागज थे और न ही यातायात के नियमों का पालन किया गया था। एआरटीओ की कार्यवाही से ई-रिक्शा चालकों में हडकंप मचा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।