District Education Officials Inspect 97 Schools 39 Found with Irregularities 39 परिषदीय विद्यालयों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की तैयारी, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsDistrict Education Officials Inspect 97 Schools 39 Found with Irregularities

39 परिषदीय विद्यालयों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की तैयारी

Shamli News - जिले में दो माह पहले सीडीओ ने 97 परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया था। निरीक्षण में 39 विद्यालयों में अनियमितताएँ पाई गईं। पांच स्कूल बंद मिले और तीन प्रधानाध्यापकों ने स्पष्टीकरण नहीं दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 7 May 2025 02:11 AM
share Share
Follow Us on
39 परिषदीय विद्यालयों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की तैयारी

जिले में दो माह पहले सीडीओ सहित क्षिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारियों व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 97 परिषदीय विद्यालयों का निरक्षण किया था। जिसके चलते जिले भर में 39 विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान अनियमिताओं के मिलने से नोटिस जारी किए गए थे। इनमें से पांच स्कूल बंद मिले थे। वही अभी भी तीन स्कूलों के प्रधानाध्यापको ने अपना सपस्टी करण नही दिया है। अब सीडीओं ने इन स्कूलों के प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों पर कठौर कार्यवाही चेतावनी दी है। गत फरवरी माह में सीडीओ ने एक टीम बनाकर जिले के 97 विद्यालयों का निरीक्षण कराया था। जिसके चलते सीडीओ द्वारा सवेरे अचानक प्राईमरी स्कूलों का निरीक्षण करने से पांच विद्यालय मौके पर बंद पए जाने के कारण विद्यालयों के बाहर बच्चे बैठे मिले थे, लेकिन स्कूलों में ताले लटके मिले थे।

यही नहीं विद्यालयों से 40 शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक विद्यालयों से अनुपस्थित पाये गए थे। वही पांच विद्यालय बन्द मिलने पर सीडीओ ने नाराजगी जाहिर करते हुए, बंद मिले विद्यालयों के शिक्षकों को निलंबित करने निर्देश दिए गए थे। वही कम्पोजिट विद्यालय गोहरनी में 11 के सापेक्ष 6 शिक्षक उपस्थित मिले, 3 शिक्षक अवकाश पर तथा सहायक अध्यापक मनोरमा देवी, शिक्षामित्र डिम्पल एवं अनुदेशक विरेन्द्र कुमार निरीक्षण के समय विद्यालय से अनुपस्थित मिले थे। कई स्कूलों में बच्चों की कम उपस्थिति पर सीडीओ द्वारा शिक्षकों उपस्थिति बढाने हेतु निर्देशित किया गए थे। साथ ही 39 प्रधानाध्यापको व अध्यापको को कारण बताओं नोटिस देते हुए जवाब मागा था। जिसके चलते 36 अध्यापकों ने नोटिस का जवाब विभाग को दे दिए है, लेकिन अभी भी तीन ऐसे विद्यालय है जिन्होंने अभी तक नोटिस का जवाब नही दिया है। जिसके चलते अब जिले के जिले के कुल 39 परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों पर परिनिंदा जैसी कठौर कार्यवाही के आदेश दिए है। खास बात यह है की निरीक्षण दो माह बित जाने के बाद भी खामिया मिलने वाले स्कूलों में अभी तक सुधार नही हो पाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।