गैंगस्टर में फरार चल रहे बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Shamli News - पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत फरार चल रहे बदमाश बिलाल को गिरफ्तार किया है। उसे मोहल्ला आर्यपुरी भूरा चुंगी के पास हिरासत में लिया गया। बिलाल पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें 2025 में गैंगस्टर एक्ट...

गैंगस्टर के मामले में फरार चल रहे बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ चालानी कार्यवाही की गयी है। मंगलवार को पुलिस ने अभियुक्त बिलाल पुत्र अखलाक निवासी मोहल्ला खेल कलां खुरगान रोड थाना कैराना को गैंगस्टर एक्ट के तहत मोहल्ला आर्यपुरी भूरा चुंगी के पास कस्बा कैराना निर्माणाधीन रोड पर कार्य करते हुए हिरासत में लिया। पकड़े अभियुक्त के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है। पकड़े गए आरोपी के बारे में पुलिस ने बताया कि इसके विरुद्ध कांधला थाना में 11 जनवरी 2025 को गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया गया था, इसके खिलाफ थाना कोतवाली में वर्ष 2024 में दो मामले तथा इसी वर्ष दो मामले थाना कांधला में भी दर्ज है। यह अपराधी प्रवृत्ति का बदमाश है। कोतवाली प्रभारी जितेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया गैंगस्टर के मामले में एक बदमाश को गिरफ्तार कर चालानी कार्यवाही की गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।