मुल्क को तोड़ना चाहती है कुछ ताकतें: मौलाना ताहिर
Shamli News - जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा पर्यटकों पर किए गए हमले की जामा मस्जिद के इमाम ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह मुल्क के अमनो-अमान के लिए खतरा है। मौलाना ने सरकार से अपील की कि ऐसे...

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा पर्यटकों पर किए गए हमले की जामा मस्जिद के इमाम ने कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि कुछ ताकतें मुल्क को तोड़ना चाहती है, जो मुल्क के अमनो-अमान के लिए बड़ा खतरा है। जामा मस्जिद के इमाम ने कहा कि पहलगाम में हुई घटना को लेकर लोगों के बयान आ रहे हैं कि दहशतगर्दों ने लोगों से धर्म पूछकर तथा कलमा न पढ़ने पर उनको कत्ल कर दिया। मजहब-ए-इस्लाम में इसकी कहीं भी गुंजाइश नहीं है। कुरआन शरीफ में अल्लाह ने फरमाया है कि बिना वजह किसी भी इंसान का कत्ल नहीं किया जा सकता। कोई नाहक किसी को कत्ल कर दें, तो ऐसा है जैसे उसने पूरी इंसानियत का कत्ल कर दिया हो। पहलगाम में जिन लोगो का नाहक कत्ल किया गया है, हम उनके साथ खड़े है, उनके दुख दर्द में उनके साथ है। मौलाना ने सरकार से अपील की है कि ऐसा घिनौना काम करने वालों की खोज की जाए, ऐसे लोगों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाना चाहिए। उनको ढूंढ-ढूंढकर कड़ी सजा देनी चाहिए। दूसरी ओर, जुमे की नमाज भी शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई। इस दौरान पुलिस व पीएसी के जवान तैनात रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।